• संयुक्त किसान मोर्चा ने भिवानी में किसानों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति व पंजाब के राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
  • केंद्र व पंजाब सरकार ने आंदोलरत्त किसानों से बातचीत कर ढ़ोंग रचकर किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर किए जब्त : कामरेड ओमप्रकाश

(Bhiwani News) भिवानी। पंजाब सरकार द्वारा वहां के किसानों पर पुलिसिया दमन के विरोध में तथा अपनी मांगों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी ने आज भिवानी के उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति और पंजाब के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त की तरफ से ज्ञापन लेने नगराधीश अनिल कुमार किसानों के बीच आए। इस मौके पर भारी तादाद में किसान मौजूद रहे।

इस मौके पर किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश, रवि आजाद व कमल प्रधान ने कहा कि कि पंजाब व केंद्र सरकार ने शंभू व खनौरी बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के साथ बातचीत का ढोंग रचकर उनको अचानक गिरफ्तार कर लिया, उन पर लाठी चार्ज किया तथा उनके टै्रक्टर व अन्य वाहन जब्त कर लिए। इन दोनों सरकारों की इस बर्बर कार्यवाही के विरोध में पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा प्रदर्शन व धरने कर रहा है।

केंद्र सरकार अपने किए गये वादों से मुकर रही

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने 9 दिसंबर 2021 में किए गये वादों से मुकर रही है, जिसमें डॉ. स्वामीनाथन आयोग के अनुसार लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य के संवैधानिक गारंटी देने, बिजली निजीकरण बिल वापस करने और किसानों को कर्ज मुक्त करने का वादे किए थे।

अब केंद्र सरकार उन वादों को पूरा करने की बजाए किसान विरोधी तीन कृषि कानून वापिस लेने के वावजूद नया मंडी कानून प्रारूप लेकर आ रही है, जो खेती पर कारपोरेट कब्जा करने व मंडी व्यवस्था को समाप्त करने का काम करेगा। देश का किसान हरगिज ऐसा नहीं करने देगा और राष्ट्रव्यापी आंदोलन करके केन्द्र सरकार को इसे वापिस करने पर मजबूर करेगा।

किसान नेताओं ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि भिवानी व दादरी में 2023 की खरीफ फसल का 350 करोड़ रुपये के बीमा घोटाले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाए तथा दोषियों को सजा दिलवाने के साथ किसानों का क्षेमा कम्पनी द्वारा डकारा गया बीमा क्लेम ब्याज समेत किसानों के खातों में डलवाया जाए।

2023 व 2024 का 300 करोड़ से अधिक बकाया मुआवजा भी किसानों को दिलवाया जाए। मंडियों में सरसों, गेहूं व अन्य फसलों की सरकार द्वारा घोषित एमएसपी पर खरीद सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पैरा खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक विजेता मुस्कान श्योराण के सम्मान में समारोह आयोजित