(Bhiwani News ) भिवानी। संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी, दादरी व महेन्द्रगढ़ ने शहर में प्रदर्शन करते हुए किसानों की मुख्य मांगों का ज्ञापन भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के विद्या नगर स्थित निवास पर जाकर उनकी अनुपस्थिति में उनके पीए पंकज शर्मा को सौंपा तथा सांसद से मांग की कि वे 22 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में किसानों की मांगों को रखें।

एसकेएम ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर की 22 से शुरू हो रहे बजट सत्र में किसान की मांग उठाने की मांग

इससे पहले तीनों जिलों के किसान चौ. छोटूराम चौक पर एकत्रित हुए तथा सभा की। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा से रामफल देशवाल, भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन से मेवा सिंह आर्य, भारतीय किसान यूनियन टिकैत से रवि आजाद, आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन से रोहताश सैनी, भारतीय किसान यूनियन से हरपाल सिंह, युवा कल्याण संगठन से कमल सिंह प्रधान ने संयुक्त रूप से की। संयुक्त किसान मोर्चा के विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर को लिखित में किसानों की मांगे मानने का आश्वासन दिया था। वे आज तक लागू नहीं की। इससे किसानों में भारी रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में स्वामीनाथन आयोग के अनुसार फसलों का न्यूनतम लाभकारी मूल्य, बिजली क्षेत्र का निजीकरण विधेयक वापिस हो, देश के किसान मजदूरों को कर्ज मुक्त किया जाए, 60 वर्ष की आयु के बाद 10 हजार महीना बुढ़ापा पेंशन हो, कृषि संकट हल वास्ते ज्यादा बजट दिया जाए, 2013 में पास किया गया भूमि अधिग्रहण लागू हो, किसान आंदोलन में शहीद 737 किसानों के आश्रितों को पूरा मुआवजा व आश्रितों को सरकारी नौकरी मिले, सिंधु व टिकरी बॉर्डर पर उनकी याद में स्मारक बनाने हेतु भूमि उपलब्ध कराई जाए, भारत सरकार खेती पैदावार बचाने हेतु डब्ल्यूटीओ वार्ता से बाहर आए तथा खेती में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं पर जीएसटी हटाए, फसल बीमा के लिए सरकारी कंपनी बनाए सहित अन्य है। बाद में प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकालकर सांसद के आवास पर ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें: Noida News : विक्की कौशल के साथ हुस्न तेरा तौबा तौबा गाने पर खूब झूमे दर्शक

 यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : 2 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा 18 गलियों का निर्माण:सुधा

 यह भी पढ़ें: Yamunnagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी में 84 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ