(Bhiwani News) भिवानी। स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा ने कहा कि बीते एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया केंद्रीय बजट को कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए संतुलित रूप से तैयार किया गया।

केंद्रीय बजट में किए गए इन प्रावधानों से सरकार ने वेतन भोगी और वरिष्ठ नागरिकों को कर राहत प्रदान करने का प्रयास किया

जिससे उनके वित्तीय सुरक्षा और कर लाभ में स्थिरता बनी रहे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में किए गए इन प्रावधानों से सरकार ने वेतन भोगी और वरिष्ठ नागरिकों को कर राहत प्रदान करने का प्रयास किया है। इस बजट में वेतन भोगियों के लिए किए गए प्रावधान कर बचत, अधिक डिस्पोजेबल इनकम, वित्तीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था में सकारात्मक योगदान की दिशा में लाभकारी सिद्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि जहां पहले 7 लाख पर टैक्स था, वही अब 12 लाख 75 हजार रुपये से कम वेतन भोगियों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके साथ ही टैक्स पेयर जो किन्हीं कारणों से टैक्स भरना भूल गए थे, उनकी सीमा पहले दो वर्ष थी। अब पिछले चार वर्ष तक का टैक्स भी भरने की सुविधा नए बजट में की गई है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज आय पर कर कटौती की सीमा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट कर्मचारियों की दशा व दिशा बदलने का काम करेगा। जिसके चलते इस बजट को लेकर कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : डॉग फाइटिंग या खतरनाक प्रतिबंधित कुत्ते रखना कानूनी अपराध, होगी कड़ी कार्यवाही