Bhiwani News : राजकीय महाविद्यालय के दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव झंकार का हुआ समापन

0
78
Bhiwani News : राजकीय महाविद्यालय के दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव झंकार का हुआ समापन
महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथिगण।
  • हिंदी कविता में अभिमन्यु, हरियाणवी कविता में नितिश व उर्दू कविता में निशा ने पाया प्रथम स्थान : प्रो. जगवीर मान

(Bhiwani News) भिवानी। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के सौजन्य से स्थानीय महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम झंकार का सोमवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी डा. पवन मित्तल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मनजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रोफेसर कविता शर्मा ने मंच का संचालन किया

समापन अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. दलबीर सिंह गोदारा ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी रणधीर सिंह सामोता एवं सेवानिवृत्त प्रो. आनंद वर्धन शर्मा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में प्रकोष्ठ सदस्यों डा. पारीशा, पूनम जोगपाल, मंजु बाला, पंकज शर्मा, कपिल शर्मा, धर्मवीर जाखड, प्रदीप सिलवाल, रेखा चौहान, योगमाया, ममता, मोनिका यादव, कुसुमलता, सरिता ने सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रोफेसर कविता शर्मा ने मंच का संचालन किया।

परिणामों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्रेस प्रभारी प्रो. जगवीर सिंह मान ने बताया कि हिंदी कविता में अभिमन्यु, निकिता व आरती, हरियाणवी कविता में नितिश, गीतिका व अभिमन्यु, अंग्रेजी कविता में सलोनी, आरती व रोहित, उर्दू कविता में निशा, सलोनी व नितिश, संस्कृत स्लोगन में सलोनी, निशा व आरती, व्याख्यान में अक्षित, निकिता व गीतिका, फोटोग्राफी में अभिषेक, अभिमन्यु व रवि क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

उन्होंने बताया कि कार्टूनिंग में देवेंद्र, राहित व मुस्कान कौशिक, पोस्टर मेकिंग में हीना, देवराज व नीरज, पेंटिंग में रवि चौहान, मोनिका व लक्ष्मी, कोलाज मेकिंग में मनीष, गीतिका व अमित, मेहंदी में नीरज, चांदनी व स्मृति, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट में काजल, सोनी व रवि क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। फोक डांस में स्नेहा, गीतिका व प्रिया, ड्यूअट में विक्की व गीतिका, भागरती, हितेश व खुशी, मोनो एक्ट में राघव, रवि, मुस्कान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

डांस व म्यूजिक में मनोज व संदीप ने जज की भूमिका निभाई

इस अवसर पर फाईन आर्ट में रीतूश्री व अभिषेक, थियेएटर में विशाल व रिषभ, डांस व म्यूजिक में मनोज व संदीप ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पदोन्नत प्राचार्य डा. रणधीर सिंह रोहिला व अदम्यवीर डागर, आनंद प्रकाश, जगबीर शयोरान, सुनीता सांगवान, संगीता, सुनीता चौहान, सुदेश कुमारी, आनंद प्रकाश, मदन सिंह, सतीश खरोलिया, विकास यादव, संदीप कुमार, राहुल बरेटिया समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लिट्ल किड्जी स्कूल में वार्षिक उत्सव उमंग-2025 का आयोजन