• प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन डिप्टी डीईओ ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, वितरित की मुक्केबाजी किट
  • प्रतियोगिता से पहले खिलाडियों को शारीरिक व मानसिक तौर पर तैयार करना जरूरी : शिवकुमार तंवर

(Bhiwani News) भिवानी। अंडर-19 आयु वर्ग के लडक़े व लड़कियों के लिए 30 से 5 मई तक दिल्ली में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाडिय़ों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एईओ सत्यवान कोच की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 24 अप्रैल से शुरू किया गया था, जो कि 28 अप्रैल को संपन्न होगा।

इसी कड़ी में प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन रविवार को भिवानी के जिला उप शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने खिलाडिय़ों को खेल किट वितरित की। इस दौरान कुल 23 खिलाडिय़ों को मुक्केबाजी किट वितरित की गई। वही इससे पूर्व डिप्टी डीईओ ने प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों के लिए की गई खाने, रहने व प्रशिक्षण सुविधा का जायजा लिया तथा खिलाडिय़ों से बातचीत भी।

प्रशिक्षण शिविर की देखरेख कर रहे कोच व पीटीआई की पीठ भी थपथपाई

इस दौरान खिलाडिय़ों ने डिप्टी डीईओ को बताया कि वे प्रशिक्षण शिविर में की गई सभी सुविधाओं से काफी संतुष्ट है। जिसके बाद उन्होंने प्रशिक्षण शिविर की देखरेख कर रहे कोच व पीटीआई की पीठ भी थपथपाई। उप जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में 11 लडक़े व 12 लड़कियों सहित कुल 23 खिलाड़ी भाग ले रहे है तथा खेल की बारीकियों को और भी बेहतर ढ़ंग से सीखकर अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर प्रतियोगिता से पहले खिलाडियों को शारीरिक व मानसिक तौर पर तैयार करने बेहद जरूरी होते है। पीटीआई विनोद पिंकू ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 28 अप्रैल को होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए पूनम रोहतक को लड़कियों की कोच तथा चिनू खरक को लडक़ों की टीम का बनाया गया। इसके अलावा राजेश सिवाच को टीम मैनेजर बनाया गया। वही खिलाडिय़ों ने भी इस प्रशिक्षण शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर उन्हे तमाम प्रकार की सुविधाएं दी गई।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : छात्र जीवन की यादें जीवंत रखते हुए लक्ष्य की ओर आगे बढ़े विद्यार्थी : डॉ. संजय गोयल