• तीन पार्ट टाइम कर्मचारियों के भरोसे सफाई व्यवस्था, फसल बिक्री के लिए आ रहे किसानों व आमजन को हो रही परेशानी

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू अनाज मंडी में आमजन की सुविधा के लिए बनाए गए शौचालय देखरेख के अभाव में बदहाल हैं। शौचालयों के पास बदबू इतनी है कि पास से गुजरना भी मुश्किल है। कई जगहों पर तो स्थिति ऐसी है कि इन पर ताला लटका हुआ है। हालांकि मार्केट कमेटी द्वारा दावा किया जा रहा है मंडी में बने शौचालयों की नियमित सफाई होती है लेकिन यह दावा हकीकत से कोसों दूर है।

मार्केट कमेटी अधिकारी या फिर कर्मचारी इनकी सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में जिनकी जिम्मेदारी लगाई है उनकी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सफाई नहीं होने के चलते आमजन नाक बंद करके इनका प्रयोग करने को मजबूर हैं।

प्रशासन की ओर से किसानों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही

उल्लेखनीय है कि लोहारू अनाज मंडी में लोगों को सुविधाएं सुलभ करवाने के लिए महिला व पुरुष शौचालय बना रखे हैं। सरकार की ओर से सभी अनाज मंडियों में मूलभूत सुविधाएं सुचारू करने के आदेश दे रखे हैं। इस समय अनाज मंडी में किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए आ रहे हैं। परंतु प्रशासन की ओर से किसानों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं किसानों को पानी व शौचालय के लिए भटकते देखा जा सकता है।

मंडी स्थित शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण शौचालय दूर से ही बदबू मार रहे हैं जिसके कारण कोई भी इनमें जाना पसंद नहीं करता। लोगों का कहना है शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होती है और महिला शौचालय पर तो ताला लटका मिलता है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि मंडी स्थित शौचालयों की नियमित सफाई होनी चाहिए वहीं पीने के पानी का भी उचित प्रबंध होना चाहिए ताकि आमजन व किसानों को समस्या का सामना ना करना पड़े।

शौचालयों में ना तो सफाई और नी ही पानी की व्यवस्था

लोहारू अनाज मंडी में शौचालयों में सफाई व्यवस्था सही नहीं है। इनमें लगी टोटियों में पानी नहीं आ रहा है। पानी तब जाएगा जब टंकी में होगा। यह अव्यवस्था पिछले काफी दिनों से चल तीन माह से चल रही है। सफाई नहीं होने से इनमें बदबू उठती रहती है। ऐसे में इनका उपयोग करना तो दूर, पास से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रोजाना इनके साथ लगते बाजारों में हजारों लोगों व किसानों का आवागमन होता है। वहीं ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदार भी इस समस्या को लेकर परेशान है। खासतौर पर महिलाओं को काफी परेशानी होती है।

शौचालयों के हालात जर्जर

अनाज मंडी स्थित शौचालयों के हालात बद से बदतर हैं। शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। हालात यह है कि शौचालय जर्जर हो चुके हैं इनकी देखरेख करने वाला कोई भी नहीं है। मंडी स्थित दुकानों के संचालकों का कहना है शौचालयों की देखरेख नहीं की जा रही।

जनता अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए अधिकारियों के मुंह की तरफ देखती है लेकिन यहां अनाज मंडी लोहारू में मार्केट कमेटी के अधिकारी की लापरवाही के चलते न पीने को पानी न सफाई व्यवस्था जहां आपको हर तरफ मूलभूत सुविधाओं का अभाव नजर आ रहा है। शौचालयों के फर्श पर गंदा पानी जमा रहता है उपकरण भी टूटे पड़े हैं।

मार्केट कमेटी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि लोहारू अनाज मंडी में एक महिला शौचालय व एक पुरुष शौचालय है। इनकी सफाई के लिए तीन कर्मचारी हैं जो पार्ट टाइम शौचालयों सहित पूरी अनाज मंडी की सफाई का काम करते हैं। मंडी में आमजन व किसानों को सरकार की ओर से मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं यदि कहीं कमी है तो उसे ठीक कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में करियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित