• बिजली विभाग को बड़े हादसे का इंतजार

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय नागरिक अस्पताल में बिजली आपूर्ति के लगे बिजली के पोल कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते है। अस्पताल परिसर में लगे बिजली के पोल यहां से गुजर रही भारी केबल के लोड के कारण झुके हुए है जिस कारण स्टाफ सदस्यों सहित यहां आने वाले मरीजों को भी हादसे का भय सता रहा है।

थोड़ी भी तेज हवा चली या आंधी आई तो यह बिजली के झुके हुए पोल अस्पताल परिसर में गिर सकते

अस्पताल प्रशासन द्वारा अनेक बार बिजली विभाग को अवगत भी करवाया है परंतु इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यदि थोड़ी भी तेज हवा चली या आंधी आई तो यह बिजली के झुके हुए पोल अस्पताल परिसर में गिर सकते है। ध्यान रहे कि बिजली विभाग द्वारा अस्पताल में बिजली आपूर्ति के लिए सीमेंटेड़ पोल लगाए गए है।

उनके ऊपर से बिजली की भारी भरकम केबल लगाई गई है जिसके वजन के कारण बिजली के सभी पोल झुके हुए है। यदि एक पोल भी गिरा तो सभी पोल गिरने का खतरा है। अस्पताल परिसर में दिनभर सैकड़ों मरीजों व उनके सहायकों के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों का आवागमन लगा रहता है। वहीं सर्दी का मौसम होने के कारण मरीज व उनके सहायक बाहर परिसर में ही धूप सेंकते है। यदि दिन के समय पोल गिरे तो बड़ा हादसा हो सकता है।

नगर वासियों व स्टाफ सदस्यों ने बिजली विभाग से मांग की

शायद विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में ही यहां के झुके हुए बिजली पोल नहीं बदल रहा। नगर वासियों व स्टाफ सदस्यों ने बिजली विभाग से मांग की है कि अस्पताल परिसर में बिजली के झुके हुए पोल को दुरूस्त किया जाए तथा उन पर लटक रही केबल भी सही की जाए ताकि किसी प्रकार के हादसे का भय न रहे तथा लोग बिना किसी भय के अस्पताल में उपचार के लिए आ सके।

इस बारे में बिजली विभाग के एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि यह बात उनके संज्ञान में नहीं है। जल्द ही इसके लिए विभाग की टीम को भेज कर झुके हुए पोल ठीक करवा दिए जाएंगे यदि बदलने की जरूरत पड़ी तो पोल बदल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू पुलिस व कमांडो टीम का साझा सर्च अभियान