- शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ समाजसेवा को भी ध्येय बनाकर किया समाज को जागरूक, सरकार द्वारा मिले प्रोत्साहन ने बढ़ाया शिक्षकों का हौसला
(Bhiwani News ) लोहारू। देश के भविष्य विद्यार्थी वर्ग को अपनी शिक्षा व मेहनत के बल पर संवारने का कार्य एक राष्ट्र निर्माता अध्यापक के हाथों में ही होता है। अध्यापक ही अपनी शिक्षाओं व मेहनत के बल पर न केवल देश के भविष्य को तैयार करता है बल्कि शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा को भी अपना लक्ष्य बनाकर एक मिसाल बन सकता है। लोहारू क्षेत्र के अनेक शिक्षकों ने शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा को भी अपना लक्ष्य बनाकर आमजन को जागरूक किया बल्कि एक मिसाल भी कायम की।
लोहारू के गांव गिगनाऊ निवासी प्रवक्ता श्याम सुंदर सांगवान ने शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के रूप में पर्यावरण मित्र, रक्तदाता, अंधता निवारण कार्यक्रमों व चिकित्सा शिविरों के माध्यम से अल्पकाल में ही जो पहचान बनाई वह न केवल काबिले तारीफ है बल्कि अन्य के लिए भी एक मिसाल है। गांव गिगनाऊ निवासी श्यामसुंदर सांगवान को शिक्षा क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों व विद्यालय में दिए गए शत प्रतिशत परीक्षा परिणामों की बदौलत वर्ष 2012 में शिक्षक दिवस पर राजभवन हरियाणा में आयोजित समारोह में वर्ष 2010 के शिक्षक पुरस्कार से राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सम्मानित किया गया था। श्यामसुन्दर सांगवान ने 1994 में जेबीटी अध्यापक से अपना सफर शुरू किया तथा इसके बाद वर्ष 2000 में सामाजिक शिक्षा के अध्यापक के पद पर प्रोन्नत हुए। 2016 में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता के पद पर प्रमोशन पाकर शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं स्वतंत्रता सेनानी चौधरी जगराम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गिगनाऊ में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सदैव अपने विषय में सौ फीसदी परीक्षा परिणाम देकर एक मिसाल कायम की। शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी सांगवान ने अपनी अहम भूमिका निभाई तथा अब तक वे करीब 75 से अधिक बार रक्तदान भी कर चुके है तथा साथ ही दर्जनों रक्तदान शिविरों का भी सफलतापूर्वक आयोजन करवा चुके है। पर्यावरण व स्वच्छता क्षेत्र में भी उन्हें अनेक बार सरकार, प्रशासन व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिले
में चलाए गए अंधता निवारण कार्यक्रम में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर भिवानी के तत्कालीन उपायुक्त टी.एल सत्य प्रकाश द्वारा सम्मान हासिल कर चुके है। वर्ष 2023 में रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए तत्कालीन जिला उपायुक्त भिवानी नरेश नरवाल आईएएस द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं।
इसके अतिरिक्त लोहारू निवासी मा. पवन स्वामी भी समाजसेवा सहित पर्यावरण, स्वच्छता, कन्या भ्रूण हत्या, खुशियों की दीवार, पक्षियों के लिए आशियाना अभियान सहित अनेक सामाजिक अभियानों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर समाज को नई दिशा दे रहे है। उनके सानिध्य में सामाजिक संस्था प्रयास एक कोशिश द्वारा समाजसेवा के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए भी प्रयास किए जा रहे है। वे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, पौधारोपण अभियान के द्वारा युवाओं को प्रेरित कर रहे है। मा. पवन स्वामी को हाल ही में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा भी उत्कृष्ट सेवाओं व कार्यो के लिए सम्मानित किया गया था तथा अनेक बार प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। यूं कहा जाए कि शिक्षक के पद को सुशोभित करने के बाद शिक्षक के कर्तव्य को निष्ठापूर्वक वहन करते हुए उक्त शिक्षकों ने समाज को शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा की दिशा में एक अनुकरणीय मिसाल कायम की है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Jind News : सीआईए स्टाफ ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया काबू