Bhiwani News : संपूर्णता अभियान के तहत लक्ष्य को निर्धाारित समय में किया जाए पूरा: एसडीएम

0
143
The target should be completed within the stipulated time under Sampoornata Abhiyan: SDM
संपूर्णता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के कर्मी तथा मंचासीन एसडीएम।
(Bhiwani News) लोहारू। एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि संपूर्णता अभियान के छह पैरामीटर स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा जैसे विभिन्न विषयों में पहचाने गए संकेतकों के लक्ष्य को निर्धाारित समय में अधिकारी पूरा करें। उन्होंने कहा कि लोहारू व बहल ब्लाक को आकांक्षी ग्रुप में शामिल किया गया है।

जागरूकता यात्रा निकालकर संपूर्णता अभियान बारे आमजन को जागरूक किया

एसडीएम अमित कुमार बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित संपूर्णता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जागरूकता यात्रा निकालकर संपूर्णता अभियान बारे आमजन को जागरूक किया। कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान शपथ भी दिलाई गई। एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि नीति आयोग द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य चुने गए ब्लॉकों के पिछड़ेपन को दूर कर उन्हे पूर्ण विकसित करना है। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, आधारभूत सुविधाएं, सामाजिक विकास सहित छह: बिंदुओं पर कार्य करना है। कार्यक्रम में पेंटिंग, निबंध आदि प्रतियोगिताएं भी करवाई  गई। इस अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा जैसे विभिन्न विषयों में पहचाने गए संकेतकों की संतृप्ति प्राप्त करना है।
उन्होंने बताया कि 6 बिंदुओं में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना, कुपोषित महिलाओं व बच्चों को पोषण देना, कुपोषित महिलाओं का पंजीकरण करना, बच्चों का टीकाकरण करना, माध्यमिक स्कूलों में पाठ्यपुस्तकों व बिजली की व्यवस्था करना, सॉयल हैल्थ कार्ड बनाकर किसानों की आय बढ़ाना, सामाजिक विकास के लिए नैतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना तथा आमजन को आधारभूत सुविधाएं देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लोगों की समस्याओं के निपटान के लिए कैंप लगाने जैसे कार्यो को 30 सितंबर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
बीडीपीओ धर्मपाल ने बताया कि लोहारू ब्लॉक को संपूर्णता अभियान के तहत पूर्ण विकसित करने के लिए चुना गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने में वे अपनी पूर्ण भूमिका निभाएंगे। ताकि यहां के लोगों का जीवन स्तर पहले से बेहतर हो सकें। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, सामाजिक विकास व शिक्षा के इंडिकेटर को शत-प्रतिशत प्राप्त करना है। इस अवसर पर बीडीपीओ धर्मपाल, एसईपीओ दीपक शर्मा, बीईओ विजय प्रभा,एसडीएओ डॉ ईश्वर सिंह,राजीव वत्स सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, जन प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।