(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय वैश्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल के नेतृत्व एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ पवन गुप्ता की देखरेख में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. पवन गुप्ता के संयोजन में विद्यार्थियों ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के राष्ट्रपति संग्रहालय समेत कई ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण किया।
विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए नियमानुसार शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए जाते रहे
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने विद्यार्थियों के दल को रवाना करते हुए कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमणों से विद्यार्थियों को देश के प्राचीन गौरव गाथा की जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा पूर्व में भी विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए नियमानुसार शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए जाते रहे है।
विभागाध्यक्ष डा. पवन गुप्ता ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण में वाणिज्य विभाग के 21 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन के राष्ट्रपति संग्रहालय में पूर्व राष्ट्रपतियों की प्रतिमाएं, राष्ट्रपति भवन की ज्ञान संबंधी वस्तुएं, डाक टिकट, पुस्तकें व अन्य स्मृतियां संजोई गई है।
विद्यार्थियों ने इस दौरान मिग-21 विमान का भी अवलोकन किया गया। विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक स्थल लाल किले में भी भारत के अतीत को जाना। उन्होंने अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन किए।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : छोटी काशी भिवानी में फाग महोत्सव के तहत आयोजित हुआ मंगलवारी माता का मेला