(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। छात्राओं ने जिला स्तरीय राजकीय महाविद्यालय हिसार में आयोजित प्रतियोगिताओ में भाग लिया, जिसमें 36 विभिन्न महाविद्यालयों से विधार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय प्रबधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संास्कृृतिक गतिविधियों में भागीदारी लेने से आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विधार्थियों को बहुत कुछ सिखने को मिलता है।
हमे केवल पुरस्कार के लालच में प्रतियोगिताओं में भाग नही लेना चाहिए, अपितु सीखने के दृृष्टिकोण को अपनाते हुए प्रतियोगिताओं मे प्रस्तुति देनी चाहिए। प्राचार्या डा. अलका मित्तल ने छात्राओं का मनोबल बढाते हुए बधाई दी और आगे इसी प्रकार महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिताओ में महाविद्यालय की छात्रा संगीता शर्मा ने कविता पाठ प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान, स्नेह ने स्लोगन लेखन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान, वंशिका गौड़ ने वाद-विवाद प्रतियोगिता (विपक्ष) में द्वितीय स्थान और आरजू ने वाद-विवाद(पक्ष) में तृृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं का मार्गदर्शन कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ संयोजिका डॉ. अंजू रानी ने किया।
यह भी पढ़ें: Jind News : अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: Jind News : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हडताल
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि