Bhiwani News : एनएचएम कर्मचारियों का धरना 14वें दिन भी रहा जारी

0
103
The strike of NHM employees continued for the 14th day
वित्त मंत्री को मांगपत्र सौंपते एनएचएम कर्मचारी।
  • एनएचएम कर्मचारियों से भेदभावपूर्ण रवैया अपनाए हुए है प्रदेश सरकार : विजेंद्र सिवानी

(Bhiwani News ) भिवानी। नियमितीकरण, 7वां वेतन आयोग, एलटीसी का भुगतान, मैडिकल लीव, कैशलेस बीमा, ईएल/सीएल, पुरानी तबादला नीति को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा हरियाणा के बनैर तले स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर जारी एनएचएम कर्मचारियों का धरना बृहस्पितवार को 14वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल को उनके निवास पर जाकर मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर एनएचएम कर्मचारी विजेंद्र सिवानी ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले दो सप्ताह से धरनारत्त है।

एनएचएम कर्मचारी धरना स्थल पर ही तीज जैसे पर्व को मनाने पर मजबूर हुए

लेकिन सरकार उनकी मांगों को सुनने तक को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी कार्यप्रणाली के चलते एनएचएम कर्मचारी धरना स्थल पर ही तीज जैसे पर्व को मनाने पर मजबूर हुए, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार नहीं चेती तथा अब तक उनकी मांगों को लेकर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारी प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का बीड़ा अपने कंधों पर उठाए हुए है तथा प्रदेश को स्वस्थ बनाना ही अपना कर्तव्य मानते है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार एनएचएम कर्मचारियों के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाएं हुए है। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों का वेतन उनके समकक्ष कर्मचारियों की तुलना में काफी कम है। जबकि उनसे काम पूरा लिया जाता है। ऐसे में जब एनएचम कर्मचारियों में काम लेने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा तो उन्हे उनके हक देने में कोताही क्यो बरती जा रही है। इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि अब जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो इसका खामियाजा भाजपा को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर विकास आर्य, सुनील, प्रवीण, नवदीप, नीलम, गुलाब, नरेश, सुधीर, प्रियव्रत, अनिल, विजेंद्र, मंजीता, शर्मिला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  Jind News : ..अब आईटीआई में होंगे ऑन द स्पॉट दाखिले