Bhiwani News : हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ की हड़ताल तीसरे दिन भी रही जारी

0
207
The strike of Haryana Computer Professionals Association continued for the third day
कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की हड़ताल से वीरान पड़े कार्यालय।

(Bhiwani News ) भिवानी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत भारतीय मजदूर संघ से संबंधित हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघ पिछले करीब एक वर्ष से लगातार सरकार को उनकी मांगों के प्रति चेताने का काम कर रहे है। लेकिन सरकार कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की मांगों के प्रति कुंभकरणीय नींद में सोई हुई है। जिसके चलते कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज को मजबूरीवश अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह अपनानी पड़ी। जिसके चलते बुधवार को तीसरे दिन भी कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज की हड़ताल जारी रही।

विभिन्न प्रकार की 256 ऑनलाईन सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित

गौरतलब होगा कि कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज के हड़ताल पर जाने से ड्राइविंग लाइसेंस, गाडिय़ों के पंजीकरण व नवीनीकरण एवं ट्रांसफर, जमीन की रजिस्ट्रियां व इंतकाल सहित विभिन्न प्रकार की 256 ऑनलाईन सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित है। जिसके चलते एक तरफ जहां नागरिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही दूसरी तरफ सरकार को भी रोजाना करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की मांगों को पूरा नहीं किया तो भाजपा को इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में डीआईटीएस का केंद्रीकरण करते हुए बजट का प्रावधान, कर्मचारियों के पद सृजित, नियमितीकरण की पॉलिसी में डीआईटीएस के आधीन कार्यरत कर्मचारियों को शामिल करते हुए नियमित किए जाने तथा तब तक 58 वर्ष की सेवा सुरक्षा दिए जाने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भेजे गए सभी डीआईटीएस कर्मचारियों को डीआईटीएस में शामिल किए जाने, समान काम-समान वेतन, डीआरडीए/रेडक्रॉस के समकक्ष डीआईटीएस के आधीन कार्यरत कर्मचारियों को लाभ प्रदान किए जाने की मांग है। जिन्हे पूरा किए जाने की मांग को लेकर कंप्यूटर प्रोफेशनल्स संघर्षरत है तथा अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, वे पीछे नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़ें: Jind News : अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

 यह भी पढ़ें: Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग

 यह भी पढ़ें: Jind News : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन