- जल्द ही मांगें नहीं मानी तो प्रधानमंत्री आवास की तरफ कूच करेंगे कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज : जिला महामंत्री
(Bhiwani News) भिवानी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जारी कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज का धरना सोमवार को 15वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान सरकार की हठधर्मिता व उदासीन रवैये के विरोध में प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज ने शहर में प्रदर्शन कर भाजपा के मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया गया। इसी कड़ी में सोमवार को कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज ने शहर में प्रदर्शन किया तथा पूर्व मंत्री शशीरंजन परमार के माध्यम से प्रदेेश सरकार के नाम अपनी मांगों का मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार व जिला महामंत्री गुरदीप सिंह ने कहा कि यदि सरकार व उच्च अधिकारी जल्द ही कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज की मांगों को लेकर कोई सकारात्मक फैसला नीं लेती तो वे अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री निवास की तरफ कूच करने पर मजबूर होंगे तथा और इस गूंगी-बहरी सरकार के उदासीन रवैये एवं आम जनमानस को हो रही परेशानियों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार व उच्च अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज की हड़ताल से पिछले 15 दिनों से विभिन्न 256 ऑनलाईन सेवाएं बाधित है तथा नागरिक परेशानी व सरकार राजस्व का घाटा उठा रही है। लेकिन उसका भी सरकार व उच्च अधिकारियों पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि सरकार व उच्च अधिकारियों के उदासीन रवैया से सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होते है।
यह भी पढ़ें: Jind News : अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: Jind News : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हडताल
यह भी पढ़ें:Bhiwani News : पूर्व मंत्री बाबू राम भजन अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर स्टेशनरी वितरित की