Bhiwani News : श्रीराम कथा दौरान रावण वध व भगवान राम के राज्याभिषेक की कथा का किया वर्णन

0
182
The story of Ravana's killing and Lord Rama's coronation during Shri Ram Katha
श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का रसपास करवाते कथावाचक श्रीराम सुमरन शास्त्री अयोध्यावाले।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय डीसी कॉलोनी स्थित भगवान शिव मंदिर में जारी श्रीराम कथा के दौरान कथावाचक श्रीराम सुमरन शास्त्री अयोध्यावाले द्वारा रावण वध और भगवान राम के राज्याभिषेक का प्रसंग की कथा सुनाई। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। कथा के दौरान त्रिवेणी डैंटल क्लीनिक के निदेशक डा. कपिल शर्मा, मांगेराम शर्मा सरपंच प्रधान खाटू श्याम मंडल भिवानी, विजय खरकिया पहुंचे। जिनका वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार शर्मा ने स्वागत किया। कथा का वाचन करते हुए कथावाचक श्रीराम सुमरन शास्त्री अयोध्या वाले ने कहा कि कहा कि संसार में बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जाए वह अच्छाई के सामने कभी टिक नहीं सकती।

मानव जीवन को साकार करने का एकमात्र सहारा है राम नाम : श्रीराम सुमरन शास्त्री

अच्छाई और सच्चाई की सदा ही विजय होती है। इसलिए व्यक्ति को सदा ही सन्मार्ग पर ही चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को साकार करने का एक मात्र सहारा राम का नाम ही है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि हमें भगवान राम के आदर्शो पर चलना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को सनातन धर्म के संस्कार देने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पवर संदीप शर्मा एडवेकेट, अर्जुनदास, मनीष शर्मा एडवोकेट, मनोज शर्मा, सविता यादव, उषा शर्मा, उर्मिला शर्मा, राधा देवी, लक्ष्मी देवी सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।