(Bhiwani News) भिवानी। वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है। वही राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी भी प्रदेश के चौतरफा विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी एवं केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी से लोगों को विकास के क्षेत्र में खासी उम्मीदें है तथा वे उन उम्मीदों पर खरा भी उतरेंगी।

जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के हर क्षेत्र के विकास कार्य कर रही है। पारदर्शिता के आधार पर योग्य युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरियां दी जा रही है, जिससे गरीब परिवारों के घरों में खुशहाली आई है। यही नहीं सरकार की गरीब कल्याण व प्रत्येक वर्ग के हित में लागू की गई योजनाओं से प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक लाभ पहुंचा है।

जयसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी की सोच प्रदेश के प्रत्येक वर्ग का समान रूप से विकास करना है तथा इस क्षेत्र में प्रदेश सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : 10वें अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन के लिए छात्र सम्मेलन का पोस्टर किया जारी