Bhiwani News : भिवानी के हालात हुए खस्ता, नहीं है बरसाती व गंदा पानी निकासी की व्यवस्था : नरेश तंवर

0
171
Bhiwani news in hindi, news in hindi, bhiwani news, latest bhiwani news, breaking bhiwani news, google news, bhiwani headlines, bhiwani headlines in hindi, online hindi news, hindi newspaper, live hindi news, hindi news, haryana news in hindi, haryana hindi news, haryana news
जनसभा को संबोधित करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश तंवर ।

(Bhiwani News) भिवानी। पिछले दस सालों में भिवानी शहर में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। भिवानी शहर के हालात खस्ता हो चले हैं। यहां गंदे पानी व बरसाती पानी निकासी की कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण थोड़ी सी बरसात के कारण ही शहर में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं।

यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश तंवर जीएम ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उपस्थित शहरवासियों से बातचीत करते हुए कही। नरेश तंवर ने कहा कि शहर की सभी सडक़े टुटी पड़ी हैं। जगह-जगह पर कुड़े के ढेर लगे हुए हैं। शहर के लोगों लिए पीने के पानी का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया। इसके साथ-साथ युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई भी उद्योग स्थापित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि शहर में जो भी विकास कार्य हुए कांग्रेस की हुड्डा सरकार में ही हुए हैं। यहां चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय या मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी कांग्रेस सरकार ने की थी और उनकी ग्रांट भी जारी की थी। चौ. बंसीलाल अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी है, जिसके कारण यहां के लोगों को समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता उन्हें अपने इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों व दुसरे शहरों में जाना पड़ता है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।