Bhiwani News : आज से लौटेगी स्कूलों में रौनक, मौज मस्ती के बाद स्कूल की तैयारियों में जुटे विद्यार्थी

0
101
Bhiwani News : आज से लौटेगी स्कूलों में रौनक, मौज मस्ती के बाद स्कूल की तैयारियों में जुटे विद्यार्थी
शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के साथ ही स्कूल बैग तैयार करते बच्चे।

(Bhiwani News) लोहारू। प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में गत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घोषित किए गए शीतकालीन अवकाश समाप्त हो गए है तथा आज से स्कूलों में एक बार फिर से रौनक लौटेगी। ऐसे में स्कूली विद्यार्थी बुधवार को दिनभर स्कूल जाने की तैयारियों में जुटे रहे तथा आवश्यक प्रबंध करते हुए स्कूल बैग को पुन: तैयार करते नजर आए।

सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए थे

शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के साथ ही विद्यार्थी अपने नैनिहाल से व अपनी पर्यटन केंद्रों की यात्रा को समाप्त कर घर भी लौट आए तथा अवकाश के दौरान मिले गृहकार्य को पूरा कर अपने स्कूल बैग में किताबें, कॉपियां व्यवस्थित तरीके से रखा। ध्यान रहे कि सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए थे।

शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूली बच्चों ने खूब मौज मस्ती करते हुए अपने परिजनों के साथ धार्मिक व पर्यटन केंद्रों की यात्राएं की। वहीं अनेक बच्चे छुट्टियों में अपने नैनिहाल भी गए। अब शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के साथ ही बच्चे अब धार्मिक व ऐतिहासिक केंद्रों की यात्रा व नैनिहाल से वापस लौटने लगे है। बच्चे अब अपना गृह कार्य समाप्त कर पढ़ाई में जुट जाऐंगे।

स्कूली छात्र आरव वालिया, इशिता, नीरव, अक्षिता ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के दौरान उन्होंने खूब मौज मस्ती की तथा अब स्कूल शुरू होने के साथ ही वे पुन: पढ़ाई में जुट जाएंगे तथा परीक्षाओं की तैयारी करेंगे। एक निजी स्कूल संचालक संदीप शर्मा ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालय 16 जनवरी को खुल रहे है तथा परीक्षाओं के लिए भी कम समय बचा है, ऐसे में विद्यार्थियों को अब आगामी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए जी-जान से जुटना होगा तथा शिक्षकों पर भी भार रहेगा कि वे विद्यार्थियों के अल्प समय की पढ़ाई के दौरान पढ़ाई व सिलेबस को कवर करें।

वहीं शीतकालीन अवकाश के दौरान सरकारी स्कूलों में एनएसएस के शिविरों का भी आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर लोगों को भी सामाजिक विषयों के प्रति जागरूक किया।

मौसम विभाग द्वारा 16 से 21 जनवरी तक बरसात व ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई

सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बेशक समाप्त हो गए है परंतु क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड स्कूली बच्चों विशेषकर नौनिहालों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। मौसम विभाग द्वारा 16 से 21 जनवरी तक बरसात व ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है।

ऐसे में विद्यार्थियों व उनके अभिभावक दिनभर अवकाश अवधि बढ़ाने के कयास लगाते नजर आए। हालांकि उनका कहना है कि विभाग द्वारा स्कूल तो खोल दिए जाए परंतु कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए अवकाश अवधि में एक सप्ताह का विस्तार दिया जाए क्योंकि ठंड में छोटे बच्चे जल्दी चपेट में आते है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बीआरसीएम शिक्षण समिति ने मनाया 39वां स्थापना दिवस