Bhiwani News : देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए बाल वीरों का बलिदान रहेगा याद: जायलवाल

0
206
Bhiwani News : देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए बाल वीरों का बलिदान रहेगा याद: जायलवाल
Bhiwani News : देश, धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए बाल वीरों का बलिदान रहेगा याद: जायलवाल
  • गुरु गोबिंद सिंह व बाल वीरों को किए गए श्रद्धासुमन अर्पित

(Bhiwani News) लोहारू। शहीद भगत सिंह समाज कल्याण समिति द्वारा नगर स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर गुरु गोबिंद सिंह की स्मृति में शहीदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गुरु गोबिंद सिंह सहित अन्य वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

परिवार व बच्चों की शहादत को नमन करने के उद्देश्य से 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बालवीर दिवस मनाया जा रहा

समिति प्रधान जगदीश जायलवाल ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह व उनके परिवार ने देश व धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए बलिदान दिया जिसे देश कभी भूला नहीं पाएगा। उन्होंने बताया कि देश के इतिहास में सबसे कम उम्र की शहादत में गुरु गोबिंद सिंह के बच्चों के नाम हमेशा अमर रहेगा।

उनके परिवार व बच्चों की शहादत को नमन करने के उद्देश्य से 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बालवीर दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के चार बच्चे 17 वर्षीय अजीत सिंह, 14 वर्षीय जुझार सिंह, 8 वर्षीय जोरावर सिंह व 6 वर्षीय फतेह सिंह को जिंदा दीवारों में चिनवा दिया परंतु उन्होंने धर्म नहीं बदला।

देश, धर्म व संस्कृति के लिए ऐसे बाल वीरों के बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। इस दौरान बालवीरों को भी नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर रविंद्र कस्वां, सुभाष सैनी, मुकेश सैनी, विकास शेखावत, सुनील सैनी, जोनी सिंह शेखावत, रवि सैन, सत्य सोलंकी, जतिन सेहर, पृथ्वी सिंह, अमित वर्मा, विक्की सैनी सहित अनेक युवा व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : कृषि विभाग ने प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से किसानों को फसली रोगों के प्रति किया जागरूक