(Bhiwani News ) लोहारू। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि समाज में छिपी हुई प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें प्रोत्साहन प्रदान करते हुए लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर करने में सामाजिक संस्थाएं अपनी अहम भूमिका निभा सकती है। सरकार द्वारा भी छात्रों व प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है जिनके सकारात्मक परिणाम आ रहे है। वित्त मंत्री जेपी दलाल रविवार को नगर की अनाज मंडी में प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

वित्त मंत्री ने कहा कि लोहारू में प्रयास एक कोशिश संगठन निस्वार्थ भाव से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उचित मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित कर रहा है तथा संगठन द्वारा पौधारोपण अभियान, तथा जरूरतमंद लोगों की मदद जैसे सराहनीय कार्य किए जा रहे है जिसके लिए संगठन के सदस्य बधाई के पात्र है। वित्त मंत्री ने संगठन को पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं की प्रतिभा का लोहा पूरा विश्व मानता है। आज पूरे विश्व में प्रतिष्ठित कंपनियों के सीईओ अधिकांश भारतीय हैं। भारत के युवाओं के लिए विश्व में सुनहरे अवसर हैं।

उन्होंने युवाओं व छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी रूचि के अनुसार विषयों का चयन कर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहे। इससे पूर्व प्रयास एक कोशिश के संरक्षक मा. पवन स्वामी ने संगठन द्वारा संचालित की जा रही सामाजिक गतिविधियों से वित्त मंत्री को अवगत करवाया तथा कहा कि प्रतिवर्ष सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी जो बोर्ड परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा साबित करते है उन्हें सम्मान प्रदान करने के लिए समारोह का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा पौधारोपण अभियान के तहत संगठन द्वारा हजारों पौधे रोपित कर उनका संरक्षण किया जा रहा है। खुशियों की दीवार कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों के जीवन में मिठास घोलने, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए निशुल्क बुक बैंक की व्यवस्था जैसे कार्य संगठन द्वारा निरंतर किए जा रहे है। वित्त मंत्री को संगठन सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने सरकारी स्कूलों के अलावा अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की।

इस दौरान एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी अशोक कुमार, डीईईओ संतोष नागर, बीईओ विजय प्रभा, प्राचार्य दलवीर सिंह, प्राचार्य हीरालाल, डा. उमेद जांगिड़, प्रवक्ता श्याम सुंदर सांगवान, डॉ. राजीव वत्स, संगठन प्रधान महेंद्र कथूरिया, मा. प्रवेश श्योराण, मनोज सिंगला, रविंद्र कस्वां, रिंकू प्रजापत, विकास शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग व संगठन सदस्य मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या

 यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा