Bhiwani News : सोहांसड़ा से गागड़वास को जाने वाला वाला सड़क मार्ग बदहाल, पुनर्निर्माण की मांग

0
86
The road from Sohansada to Gagadwas is in bad condition, demand for reconstruction
सोहांसड़ा से गागड़वास को जाने वाला सड़क मार्ग का दृश्य।

(Bhiwani News) लोहारू। उपमंडल के गांव सोहांसड़ा से गागड़वास को जाने वाला लिंक सड़क मार्ग इन दिनों बदहाल अवस्था में हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब दो माह पूर्व ठीक ठाक अवस्था में सड़क मार्ग को नए तरीके से बनाने के लिए उखाड़ा गया था। परंतु करीब दो माह बीत जाने के बाद भी भी उक्त लिंक सड़क मार्ग को बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने उक्त लिंक सडक़ मार्ग को बनाने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व सोहांसड़ा से गागड़वास को जाने वाले लिंक सड़क मार्ग को प्रशासन द्वारा उखाड़ दिया गया था। करीब 5 केएम के इस सडक़ मार्ग को उखाड़ने के बाद इस पर रोड़े की लेयर चढ़ा दी गई परंतु विभाग ने अभी तक इसको बनाने की जहमत तक नहीं उठाई है।

जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है। ग्रामीण कुलदीप डांगी, जिले सिंह, अतर सिंह, कृष्ण डांगी, करण सिंह, डॉ. धर्मेंद्र, रोहतश शेखावत, जयपाल मास्टर लीलाराम जांगड़ा, शेर सिंह, रामकुमार, बनवारी लाल, आजाद सिंह, प्रभुराम, बलवान प्रजापत आदि ने बताया कि सोहासडा से गागड़वास को जाने वाली लिंक रोड़ ठीक ठाक अवस्था में इसको रिपेयर कर ठीक किया जा सकता था। उन्होंने बताया कि सोहांसड़ा से गागड़वास को जाने वाले लिंक सड़क मार्ग काफी खराब स्थिति में है। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी रही है।

कई जगहों पर सड़क उबड़-खाबड़ होने के साथ ही गहरे गड्ढें भी पड़ चुके है। वहीं रोड़े की लेयर से दुपहिया वाहन धारियों के फिसलने का डर बना रहता है। ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग इसका संज्ञान नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त सड़क मार्ग को शीघ्र से शीघ्र बनाया जाए ताकी लोगों की परेशानी का समाधान हो सके।

यह भी पढ़ें: Jind News : डाहौला में दरगाह पट्टी कालोनी के लोगों को सात महीने से पीने के पानी के लाले, लोगों ने जताया रोष