- प्रशासन की ढ़ीली व लापरवाहीपूर्ण कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासी हो चुके है परेशान : लाला पहलवान
(Bhiwani News ) भिवानी। स्थानीय जीतूवाला ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी के विरोध में तथा ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रेल अंडरपास महापंचायत, सुधार समिति, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जीतूवाला रेल फाटक पर निर्माणाधीन पुल के नीचे जारी क्षेत्रवासियों का धरना बृहस्पितवार को 12वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता रामसिंह वैद ने की। इस दौरान कांग्रेस नेत्री नीलम अग्रवाल ने धरने का समर्थन किया। उनके अलावा धरने को समर्थन देने वालों में कैप्टन धर्मबीर सिंह दिनोद, संजय सिंह तंवर बापोड़ा व लक्ष्मण वर्मा रहे।
इस मौके पर महापंचायत प्रधान लाला पहलवान, महापंचायत संरक्षक रोहताश वर्मा, पार्षद शिवकुमार गोठवाल व प्रधान कृष्ण सिंह परमार ने कहा कि क्षेत्रवासी अपनी समस्या के समाधान की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उनका समाधान करवाने की बजाए कमेटी बनाने का दिखावा कर रहे है। उन्होंने कहा कि हो च परेशान हो चुके है। उन्होंने प्रशान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 अगस्त तक उनकी समस्या के समाधान की तरफ कोई कदम नहीं उठाए गए तो क्षेत्रवासी प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री नीलम अग्रवाल ने कहा कि सरकार व प्रशासन को चाहिए कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे। लेकिन सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए ही तरसा ही रही है। जो कि निदंनीय है।
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : एनएचएम कर्मचारियों का धरना 14वें दिन भी रहा जारी