Bhiwani News : खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ-पद पाओ की नीति को फिर से किया जाएगा लागू: फरटिया

0
166
The policy of bring medal and get post will be implemented again for the players
गांवों में राजबीर फरटिया का सम्मान करते हुए ग्रामीण।
(Bhiwani News) लोहारू। प्रदेश में विधानसभा के चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही नेता सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में पूर्व जिप चेयरमैन राजबीर फरटिया ने हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सिंघानी सहित दर्जन भर गांवों का दौरा किया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा राजबीर फरटिया का जोरदार स्वागत किया गया। गांवों में उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाने वाली है। प्रदेश के खिलाडिय़ों को सम्मान देने के लिए पदक लाओ- पद पाओ नीति को फिर से लागू करने का काम किया जाएगा।

पूर्व चेयरमैन ने लोहारू हलके में चलाया जनसंपर्क अभियान

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहारू हलके की जनता उनको बहुत मान सम्मान दे रही है। राजबीर सिंह फरटिया ने कहा कि आप लोगों ने जो मान-सम्मान दिया है मैं उसका सदैव ऋणी रहूंगा। आप लोगों का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। इस बार हरियाणा की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में नजर आ रही है और जल्द से जल्द बीजेपी सरकार के कुशासन से मुक्ति पाना चाहती है। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि आपकी वोट की ताकत ही किसानों और खिलाडिय़ों का शोषण करने वाली बीजेपी सरकार से छुटकारा दिला सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर गरीब आदमी के कल्याणार्थ हेतु कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी। कांगेस की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रूपए करने का वादा किया है। आमजन के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त और गैस सिलेंडर 500 रूपये में मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे। किसानों को बिजली कनेक्शन जारी किए जाएंगे। खिलाडिय़ों के लिए पदक लाओ- पद पाओ की नीति को फिर से लागू किया जाएगा। इस अवसर पर अनके कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।