• भवन निर्माण में बरती गई जमकर अनियमितताएं, भ्रष्टाचार की संभावना

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को सरकार ने मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा देकर वर्ष 2024 में करीबन तीन करोड़ की लागत से कक्षाओं और लैब के लिए भवन निर्माण दिल्ली की एक फर्म द्वारा किया गया था। इस निर्माण कार्य के दौरान भारी अनियमितता बरती गई जिस कारण एक साल की अवधि पूरी होने से पहले ही भवन के चारों और का प्लास्टर गिरने लगा है। भवन की दीवारों का प्लास्टर भरभराकर गिर रहा है। दीवारें जर्जर होने लगी है। बाथरूम की टाईलें टूटी हुई हैं तथा बिना पलास्टर के ही कलर कर दिया गया है।

भवन निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की बू आ रही

ग्रेनाईट सीढिय़ों में लगाया गया है वह टूट चुका है। स्कूल परिसर में भवन तक आवागमन के लिए बनाई गई सीमेंटेड ब्लॉक की सडक़ भी बरसात में धंस गई थी। ऐसे में भवन निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। वहीं मामला संज्ञान में होने के बावजूद अधिकारी इस मामले में अपना पल्लू झाड़ रहे हैं तथा उनका कहना है कि भवन के दो साल के लिए रख रखाव का ठेका निर्माण एजेंसी का है तथा वे ही इस काम को करवाएंगे।

लोहारू में आजादी से पहले का स्कूल पुलिस थाने के सामने चलता आ रहा

वहीं नगरवासी इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इसकी विजिलेंस जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। उल्लेखनीय है कि लोहारू में आजादी से पहले का स्कूल पुलिस थाने के सामने चलता आ रहा है। इस स्कूल का पुराना भवन सदी बीतने के बाद भी मजबूत स्थिति में खड़ा है। वहीं नए भवन के लिए सरकार ने तीन करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की थी जिससे मॉडल संस्कृति स्कूल का नया भवन बनाया जाना था।

तत्कालीन सीएम मनोहर लाल द्वारा 24 दिसंबर 2023 को नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया गया था। अभी इसमें कक्षाएं लगे हुए एक साल भी नहीं हुआ है कि चारों और से भवन का प्लास्टर बालू मिट्टी की तरह से भरभराकर गिरने लगा है।

पूरे भवन में चारों और सीलन आ चुकी है तथा जो पत्थर और टाईलें लगाई गई थी वे अपने आप ही उखडक़र गिर रही हैं। भवन को देखने पर सीधे तौर पर इसमें बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही है। मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन के समय देखरेख करने वाले जेई भी ठेकेदार की भाषा बोल रहे हैं कि जो काम बचा है उसे पूरा करवा देंगे।

नगर वासियों ने एसडीएम मनोज दलाल को ज्ञापन सौंपा

भवन निर्माण कार्य में अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोपों की विजिलेंस जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन:-
वहीं इस मामले में स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के भवन निर्माण कार्य में अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सामाजिक संगठन लोहारू समस्या समाधान की अगुवाई में नगर वासियों ने एसडीएम मनोज दलाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोहारू के तीन करोड़ के बजट से बने राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के भवन निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की विजिलेंस से जांच की मांग की गई।

2024 में करीब तीन करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का भवन निर्माण किया गया था

ज्ञापन में बताया गया कि लोहारू शहर के एकमात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को सरकार ने मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा दिया था। इसके बाद वर्ष 2024 में करीब तीन करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का भवन निर्माण किया गया था।

इस निर्माण कार्य के दौरान भारी अनियमितताएं बरती गई जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भवन निर्माण को अभी एक वर्ष पूरा भी नहीं हुआ है कि इससे पहले ही भवन के चारों और का प्लास्टर गिरने लगा है। दीवारों में दरारें आ गई है।

नगरवासी स्कूल के भवन निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की विजिलेंस जांच की मांग उठा रहे

भवन के चारों और से पलास्टर बाल मिट्टी की तरह से भरभरा कर गिरने लगा है। ऐसे में इस भवन में शिक्षा ग्रहण करने वाले स्कूल के बच्चे सुरक्षित नहीं है। ऐसे में नगरवासी स्कूल के भवन निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की विजिलेंस जांच की मांग उठा रहे है। इसके साथ ही भवन निर्माण में प्रयोग की गई निर्माण सामग्री के सैंपल की जांच भी नगरवासियों की मौजूदगी में की जाए।

इस मामले में विजिलेंस जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसडीएम मनोज दलाल ने उनकी मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालो में प्रदीप सैनी, सुनील, नसयीब, रोहित, सतबीर, सतपाल, दीपक, मनोज, राहुल, गगन, सुनील, अमित सहित अनेक नगरवासी शामिल है।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : हरियाणा का जन-जन जहर नहीं स्नेह और सम्मान देता: गोपाल कांडा