(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर शनिवार को स्थानीय कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने लड्डू खिलाकर भाजपा की जीत का जश्र मनाया। इस मौके पर संजय तंवर व संजू गुजरानी ने बताया कि केजरीवाल की भ्रष्ट नीतियों एवं झूठ से दिल्ली की जनता बुरी तरह से परेशान हो चुकी थी तथा वह आम आदमी पार्टी से पीछा छुड़वाना चाहती थी।

भाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर अधिवक्ताओं ने लड्डू खिलाकर मनाया जीत का जश्र

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने विकास कार्य करने की बजाए दिल्ली की जनता को सिर्फ बरगलाने का ही काम किया, जिसका जवाब दिल्ली की जनता ने वोट की चोट से दिया तथा भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर एक बार फिर से मोहर लगाने का काम किया है। क्योंकि दिल्ली की जनता ने भाजपा शासित अन्य राज्यों में तेजी से विकास होते देखा है। उन्होंने कहा कि आगे भी भाजपा का भविष्य उज्ज्वल रहेगा। क्योंकि भाजपा ही देश को आगे बढ़ा सकती है। इस मौके पर अमित ढुल, विरेंद्र दुहन, राकेश ओबरा, अविनाश तंवर, विनय तंवर, राजेश आर्य, रविंद्र क्लर्क, रविंद्र पपोसा सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी