(Bhiwani News) भिवानी। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की जीत की खुशी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि हर्षदीप डुडेजा ने वार्ड नंबर-8 में लड्डू बांटे। इस मौके पर हर्षदीप डुडेजा ने कहा कि दिल्ली में हुई भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासात्मतक सोच एवं जनहित के फैसलों की जीत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की गारंटी पर मोहर लगाने का काम किया है।
केजरीवाल अपने अहंकार व झूठ के कारण हारे : हर्षदीप डुडेजा
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार अब दिल्ली में भी तेजी के साथ विकास में आगे बढ़ेगी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि हर्षदीप डुडेजा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल अपने अहंकार व झूठ के कारण हारे है। केजरीवाल ने हरियाणा पर झूठा आरोप लगाया कि यमुना के पानी में जहर मिला दिया, जबकि यह पानी राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री भी पी रहे है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी थी। केजरीवाल ने शराब घोटाले करके पार्टी को बदनाम किया। दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल के झूठ व भ्रष्टाचार को सिरे से नकारते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया, जिसकी बदौलत दिल्ली में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जनता की समस्याओं का समाधान करना ही सरकार का मुख्य ध्येय : सांसद धर्मवीर सिंह