(Bhiwani News) भिवानी। अपने हक व सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में गांव प्रेमनगर में ग्रामीण पिछले तीन वर्षो से भी अधिक समय से धरने पर बैठे है। इस दौरान उन्हे विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिल चुका है, लेकिन आज तक सरकार ने गांव प्र्रेमनगर के ग्रामीणों की मांगें माने जाने की तरफ ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते प्रेमनगर के ग्रामीण आज तक अपने अधिकारों से वंचित है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के छात्र नेता मोहित ऊर्फ मोनू, सुमित एडवोकेट, विकास ढांडा, विनय बेनिवाल, नवदीप आदि छात्रों ने प्रेमनगर धरने को समर्थन देते हुए कहा कि जिस गांव ने इतनी भूमि दान में दी हो, उस गांव के लोगों का हक बनता हैं की उनकी मांगों को सरकार स्वीकार करें तथा विश्वविद्यालय प्रशासन भी ग्रामीणों को विशेष सुविधा दे। लेकिन इन सभी के उल्ट कार्य हो रहा है तथा इतना बड़ा त्याग करने के बावजूद भी प्रेम नगर के ग्रामीणों को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता विरेंद्र किरोड़ी मिताथल ने की। उन्होंने कहा कि ये धरना जाटु खाप के द्वारा समर्थित धरना हैं और जब भी कभी जरुरत होगी, पूरा मिताथल गांव प्रेमनगर धरने पर पहुंचेगा। इस अवसर पर सरपंच राजेश बूरा, योगेश गोठवाल, लीला फौजी, बिंदर बुरा, राजेश, बाला, अशोक बूरा, बाला, सुनील आदि उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पूर्व विधायक शशीरंजन परमार के निवास पर तोशाम हल्के की पंचायत आयोजित