(Bhiwani News) भिवानी। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वो नशे से दूर रहकर राष्ट्रहित के लिए नशे, स्वच्छता व अन्य जनसेवी मुद्दों को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाए। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस मुहिम में अहम भूमिका निभा सकता हैं यह बात स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एन एस एस इकाई-1 के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की एन एस एस इकाई-1 की प्रभारी डॉ. कामना कौशिक की देख रेख में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के पांचवें दिन मुख्य अतिथि भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक ने कही। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शिक्षक के रूप में की थी, इसलिए आज वैश्य महाविद्यालय के करके में आकर बड़ी आत्मीयता सी महसूस हुई।

राष्ट्रहित के लिए जागरूकता लाने की मुहिम में अहम भूमिका निभाएं स्वयंसेवक : उपायुक्त

उन्होंने कहा युवा वर्ग को सामाजिक ताने बाने को तोड़ती जाति पाती की भावना को खत्म करने का संदेश जन जन तक पहुंचाना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र के कल्याण के लिए युवा वर्ग की एक अच्छी टीम तैयार करके श्रेष्ठ नागरिक तैयार करने में लगी हुई है।

“पुरानी और नवीन पीढ़ी: मतभेद और समाधान” विषय पर परिचर्चा करते हुए मुख्य वक्ता डॉ अंजू राजन, डॉ वंदना वत्स, डॉ पूनम वर्मा ने कहा कि नई शिक्षा, सभ्यता, सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित वर्तमान पीढ़ी पिछली पीढ़ी के जमाने के स्वभाव, संस्कारों से सर्वथा भिन्न है। नई विचारधारा पुराने जमाने की विचारधारा से बहुत कुछ भिन्न है। इससे पुरानी और नई पीढ़ी में आज जमीन आसमान का अंतर पड़ गया है। स्कूल, कॉलेजों से निकलने वाले शिक्षित युवक-युवतियाँ, नवीन सभ्यता से प्रभावित नयी पीढ़ी और पुरानी परंपरा, विचार धारा संस्कारों से ओत-प्रोत पुरानी पीढ़ी-दोनों में एक संघर्ष, खींचातानी-सी आज चल रही है और परस्पर एक दूसरे से असन्तुष्ट परेशान हैं।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक ने शिविर में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्डी अशोक भारद्वाज, प्राध्यापिका मंजू, दीप्ति,कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज, प्रैस प्रवक्ता ललित शर्मा, सिद्धू, महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स