• संगठन की मजबूती एवं प्रभावशीलता को बढ़ाते है शपथ ग्रहण समारोह : डिंपल गोयल

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित एक नीजि रेस्तरां में जेसीआई भिवानी ब्लॉसम चौथा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि डा. वंदना पुनिया ने शिरकत की। इस मौके पर जोन-10 के प्रधान जेएफएम राहुल सिंगला व जोन-10 के उपप्रधान जेसी अमित गौड भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे।

जेसीआई भिवानी ब्लॉसम के माध्यम से उन्होंने समाजसेवा की दिशा में कार्य किया

इस मौके पर जेसीआई भिवानी ब्लॉसम की नवनिर्वाचित प्रधान मीनू रानी को इंस्टालेशन ऑफिसर ने शपथ दिलवाई तथा पूर्व प्रधान श्वेता मित्तल ने पदभार सौंपा। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान मीनू रानी ने कहा कि जेसीआई भिवानी ब्लॉसम के माध्यम से उन्होंने समाजसेवा की दिशा में कार्य किया है तथा अब प्रधान पद के साथ उनकी जिम्मेवारियां भी और अधिक बढ़ गई है, जिनका निर्वहन वे पूरी निष्ठा एवं मेहनत से करेंगी।

उन्होंने कहा कि वे टीम को साथ लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य करेंगी, ताकि समाज के प्रत्येक जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा सकें।

इस मौके पर चार्टर प्रेसीडेंट डिंपल गोयल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह नए पदाधिकारियों को जिम्मेवारियों का एहसास करवाता है तथा संगठन की मजबूती एवं प्रभावशीलता को बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि नवनिर्वाचित प्रधान अपने पद एवं दायित्व की गरिमा को रखते हुए जेसीआई भिवानी ब्लॉसम के मूल उद्देश्यों पर चलते हुए समाजहित में मजबूती से कार्य करेंगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : रेल प्रशासन की नीतियों के विरोध में भिवानी में रनिंग स्टाफ ने शुरू किया 36 घंटे का उपवास