- जानकारी के अभाव में रैन बसेरे तक नहीं पहुंच पा रहे थे मजबूर लोग, आज समाज ने उठाया था मामला
(Bhiwani News) लोहारू। कड़ाके की ठंड के लिए विख्यात लोहारू में रात के समय खुले आसमान के नीचे रात बीता रहे यात्रियों व बेघर लोगों के लिए रैन बसेरे से संबंधित समाचार आज समाज के 22 सितंबर के अंक में प्रकाशित होने के बाद एसडीएम के आदेश के बाद नपा हरकत में आई है तथा रविवार रात नपा कर्मियों ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के आसपास ठंड के बीच घूम रहे यात्रियों व बेघर लोगों को रैन बसेरे की जानकारी देते हुए रैन बसेरे में रात बिताने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद कुछ लोगों को रैन बसेरे तक भी पहुंचाया गया जहां प्रशासन व नपा द्वारा बिस्तरों सहित शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को मजबूरी में रात कड़ाके की ठंड में न बितानी पड़े।
जानकारी के अभाव में मजबूर व बेघर लोग रैन बसेरे तक नहीं पहुंच पाते
ध्यान रहे कि लोहारू में नपा कार्यालय के पास रैन बसेरा तो स्थापित किया गया है लेकिन रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से दूरी तथा जानकारी के अभाव में मजबूर व बेघर लोग रैन बसेरे तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे में मजबूरी में यात्री व बेघर लोग कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के फर्श पर या खुले आसमान के नीचे रात बिताने के लिए मजबूर हो रहे थे जिससे नपा के दावों की भी पोल खुल रही थी।
लोगों में जानकारी के अभाव में उनका रैन बसेरे तक पहुंचना टेढ़ी खीर साबित हो रहा था। इस बारें आज समाज द्वारा प्रमुखता से इस मामलें को उठाया गया था जिसके बाद रविवार सांय के बाद से ही नपा कर्मियों ने एसडीएम व नपा सचिव के आदेश पर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड सहित मुख्य सड़क मार्गों पर आश्रय ढूंढ रहे बेघर लोगों व मजबूर यात्रियों को रैन बसेरे तक पहुंचाने की बीड़ा उठाया।
वहीं दूसरी ओर नगरवासियों ने मांग की है कि नपा व प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड सहित अनाजमंडी, सब्जीमंडी व मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर रैन बसेरे की जानकारी के लिए बैनर या फ्लैक्स लगाए जाए ताकि लोग जानकारी के अभाव में रैन बसेरे तक पहुंचने से वंचित न रहे।
क्या कहते है नपा सचिव:
नपा सचिव तेजपाल सिंह तंवर ने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग प्रशासन द्वारा स्थापित रैन बसेरे तक नहीं पहुंच पा रहे थे। इसके लिए नपा कर्मचारी सुरेंद्र व नरेश की ड्यूटी लगाई गई है जो बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर मजबूर यात्रियों, बेघर लोगों तथा साधु सन्यासियों को चिन्हित कर उनको रैन बसेरे तक पहुंचाऐंगे। प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को कड़ाके की ठंड में खुले आसमान या नीचे फर्श पर रात बिताने के लिए मजबूर न होना पड़े।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मौसम ने लिया यू टर्न, दिनभर चली शीतलहर, हल्की बरसात से रबी की फसलों को मिली संजीवनी,