- शेष बचे प्वाइंटों को भी बंद करवाने के दिए निर्देश
(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्कूली बच्चों व सामाजिक संस्थानों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर खुले में कूड़ा ना डालने बारे आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि आमजन व संस्थाओं के सहयोग से नगर परिषद द्वारा 10 डंपिग प्वाईटों बंद करवाया गया है और 29 प्वाइंटों के लिए प्रयासरत, उन्हें भी शीघ्र ही बंद करवाया जाएगा।
शहर को सुंदर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें : उपायुक्त
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे शहर को सुंदर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में स्वच्छता को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे केएम स्कूल के नजदीक डंपिंग प्वाइंट पर कचरा डालने वालों की स्कूल के सीसीटीवी कैमरा की जांच करके दोषी पर जुर्माना व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।
सर्वे में पाया गया था कि शहर में 40 अलग-अलग ऐसे बिंदु है जहां खुले में कूड़ा डाला जा रहा है। इन प्वाइंटों को शीघ्र ही समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त डम्पिंग बिंदुओं के समीप जहां-जहां सरकारी कार्यालय हैं वे अधिकारी वहां से गंदगी हटाने की जिम्मेदारी लेंगे। इसके अलावा इस कार्य में सामाजिक संस्थाओं व नागरिकों का सहयोग भी लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : तनाव मुक्ति की दवा है ध्यान : फूल सिंह