Bhiwani News : विधायक ने कार्यकर्ताओं संग सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 117वां संस्करण

0
80
Bhiwani News : विधायक ने कार्यकर्ताओं संग सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 117वां संस्करण
कार्यकर्ताओं संग मन की बात कार्यक्रम को सुनते विधायक घनश्याम सर्राफ।
  • देशवासियों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम : विधायक घनश्याम सर्राफ

(Bhiwani News) भिवानी। पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशवासियों के साथ संवाद स्थापित कर समाज के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे जनता से जुड़ते हैं और देश में हो रहे सकारात्मक बदलावों, सामाजिक मुद्दों, और जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हैं।

विधायक घनश्याम सर्राफ रविवार को स्थानीय बागकोठी स्थित विधायक के कार्यालय में बूथ नंबर-16 पर कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 117वें संस्करण को सुन रहे थे। इस दौरान उनके साथ भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक रमेश सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

मन की बात कार्यक्रम पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और इसका प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता ही है कि लोग उन्हे बार-बार सुनना व देखना पसंद करते है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम देशवासियों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक रमेश सैनी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री देशभर से प्रेरणादायक व्यक्तियों और उनकी उपलब्धियों को सामने लाने का काम करते है।

इसके अलावा वे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों को बढ़ावा देने, समाज के विकास और राष्ट्र निर्माण में लोगों को सक्रिय भागीदार सुनिश्चित करने के साथ संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने का काम करते है। इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, पीए पारस डालमिया, सत्यनारायण गुज्जर, श्यामलाल मेघवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भाकिसं की बैठक आयोजित, किसानों की समस्याओं पर हुआ मंथन, समाधान की उठाई मांग