(Bhiwani News) भिवानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी मन की बात कार्यक्रम का 112 वां एपिसोड किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने खादी ग्रामोद्योग के कारोबार, पेरिस ओलंपिक, सरकार के मानस अभियान, प्रोजेक्ट परी और इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड जैसे कई सारे मुद्दों पर बात की। मन की बात कार्यक्रम को हर बार की तरह इस बार भी नागरिकों ने बड़े उत्साह से सुना। इसी कड़ी में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने स्थानीय रेलवे फाटक पार पीपली वाली जोहड़ी मार्ग पर स्थित वार्ड नंबर-17 के बूथ नंबर-51 पर कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 112वें एपिसोड को सुना।

इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रत्येक नागरिक से जुडऩे के लिए प्रधानमंत्री  मोदी ने अपनी तरह का पहला रेडियो कार्यक्रम मन की बात शुरू किया जो आज भी निॢवघ्न जारी है। यह एक बेहद अचंभित करने वाला विचार है कि कैसे दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के पीएम ने रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से हर नागरिक तक पहुंचने का प्रयास किया, जिसके द्वारा पीएम ना केवल राष्ट्र को संबोधित करते हैं, बल्कि नागरिकों को शासन का हिस्सा बनने और उन्हें अपने विचारों और सुझावों को सांझा करने का अवसर भी देते हैं। विधायक ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पीएम और नागरिकों के बीच सीधा संबंध बनाना और दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर बातचीत शुरू करना है। इस मौके पर भाजपा स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक रमेश सैनी ने कहा कि देश की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ है जब कि एक व्यक्ति द्वारा शुरू किए गए साधारण से कार्यक्रम ने ऐतिहासिक रूप लिया हो तथा जिसे देश के प्रत्येक व्यक्ति ने अपनाया हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रत्येक देशवासी का भरोसा जीतने का काम किया है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा का जगाधरी विधानसभा व यमुनानगर विधानसभा स्तरीय बीएलए 2 का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन अजराना ने लाव लश्कर समेत थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि