(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय जीतू वाला जोहड़ के नजदीक स्थित काली देवी मंदिर में शनिवार को हॉल निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। महंत जगमाल सिंह की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की तथा हॉल की नींव रखी। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि साधु-संत समाज के सच्चे मार्गदर्शक होते है, जिन्होंने समाज को सच्चाई एवं धर्म की राह दिखाने का काम किया। ऐसे में संत समाज का सम्मान करना प्रत्येक जन का कर्तव्य है।

धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों से लोगों में सकारात्मक विचार होते है उत्पन्न : विधायक घनश्याम सर्राफ

उन्होंने कहा कि इस हॉल के बनने के बाद यहां पर सत्संग एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे लोगों में सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे, जो कि एक सभ्य राष्ट्र के निर्माण के अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर महंत जगमाल ने कहा कि यह हॉल इस हॉल में समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है। इसके अलावा यहां पर साधु-संतों के रहने के लिए प्रबंध किया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले साधु-संत यहां थोड़ा विश्राम कर सकें। इस अवसर पर मदनलाल कामरा, आनंद तंवर, मनीष सैनी, केके वर्मा, राधा कृष्ण चावला, रामू जेवड़ीवाला, रोहताश वर्मा, कुलदीप सिंह तंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान