- शीतलहर, कोहरे व बरसात के बाद कड़ाके की ठंड का दौर शुरू
(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू व आसपास क्षेत्र में विगत दिवस हुई हल्की बरसात के बाद कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार से मौसम के बदलाव के चलते दिनभर आकाश में बादल छाए रहे, जिससे सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। साथ ही सर्द हवाएं चलने से लोगों को भी और दिनों की अपेक्षा सर्दी का अनुभव अधिक हुआ। तापमान में भी गिरावट देखी गई है।
मंगलवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए
कृषि विशेषज्ञों की मानें तो अधिकतम तापमान में करीब 4 डिग्री की गिoरावट आई है अधिकतम तापमान 21 डिग्री से 17 डिग्री पर आ गया जो रबी की फसल के लिए उपयोगी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को घने कोहरे और सोमवार अल सुबह बरसात के बाद मौसम में नमी बढ़ गई है। मंगलवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए। पूरे दिन आसमान में बादलों का जमावड़ा देखने को मिला। लोगों को गर्म कपड़ों के बावजूद ठिठुरन हो रही है।
ठंड का दौर शुरू होने के साथ ही फेफड़ों में संक्रमण के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है
ठंड के कारण बाजार सुनसान नजर आए वहीं लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया। ऐसे में अब कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने के साथ ही फेफड़ों में संक्रमण के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है। अस्पताल में सबसे अधिक मरीज मरीज एलर्जी, अस्थमा, सीओपीडी और सांस संबंधी समस्याओं के साथ पहुंच रहे है। यदि ओपीडी की बात की जाए तो उप नागरिक अस्पताल में 150 के करीब पहुंच गई है।
मौसम में आए इस बदलाव और कोल्ड वेव के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित रही। कामकाज पर जाने वाले लोग सुबह देरी अपने ऑफिस पहुंचे और शाम को जल्दी ही घर के लिए रवाना हो गए। साथ ही दिनभर लोग गर्म कपड़ों में दुबके नजर आए।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा जारी की गई मौसम पूर्वानुमान की एडवाइजरी के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 26 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने तथा उत्तरी व उत्तरी पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अल सुबह धुंध या स्मॉग रहने की संभावना है। परंतु 26 दिसंबर रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव से हल्की बरसात संभावित है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : कैसे मिले बच्चों को उचित पोषण, फास्ट फूड के बढ़ते प्रचलन से बच्चों के स्वास्थ्य के हो रहा खिलवाड़