Bhiwani News : लिटल हार्टस स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने उमंग व उत्साह के साथ मनाया फन-फेयर

0
73
Bhiwani News : लिटल हार्टस स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने उमंग व उत्साह के साथ मनाया फन-फेयर
लिटल हार्टस स्कूल में फन-फेयर में भाग लेते विद्यार्थी।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय लिटल हार्टस कान्वेन्ट स्कूल में शनिवार को तृतीय कक्षा के बच्चों की फन फेयर एक्टीविटी का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एमडी पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि इस अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अपने उत्साह व आत्मविश्वास का परिचय देते हुए एक से बढक़र एक अपनी उत्कृष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विद्यार्थियों को व्यावसायिक लेन-देन व वस्तु विनिमय के बारे में बताया गया

इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के गेम्स की, फुड्स व फ्रूटस की स्टालें लगाई गई व विद्यार्थियों को व्यावसायिक लेन-देन व वस्तु विनिमय के बारे में बताया गया तथा बच्चों द्वारा शरबत पार्टी व डांस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह का परिचय दिया।

विद्यालय की निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानंद सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी अनूठी प्रतिभा की सराहना करते हुए बताया कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में आवश्यक मूल्यों का बोध कराने के लिए व उनकी चहुमुखी प्रतिभा का विकास करने हेतु समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करवाये जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी उपायुक्त ने मारी कुप्रथा पर चोट तो सरपंच ने खोली घूंघट की ओट