Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय की कबड्डी टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला

0
100
The Kabaddi team of Adarsh ​​Mahila Mahavidyalaya got first place in the Kabaddi competition
आदर्श महिला महाविद्यालय की कबड्डी टीम के साथ प्राचार्य डॉ.अलका मित्तल।

(Bhiwani News) भिवानी। आदर्श महिला महाविद्यालय की कबड्डी टीम ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गर्वित किया है। इस जीत पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से छात्राएँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं।

उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, धैर्य, और टीमवर्क सिखाते हैं, जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। डॉ. मित्तल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और आगे भी इसी प्रकार सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।यह प्रतियोगिता 18-19 अक्टूबर को चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित हुई, जिसमें 9 विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्राचार्या ने टीम को बधाई देते हुए विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ. रेनू, नेहा, मोनिका सैनी, और कोच विजेंद्र सिंह को विशेष रूप से बधाई दी। महाविद्यालय समिति के सदस्यों ने भी इस शानदार उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सडक़ों पर उतरे लोग, सीएम के नाम सौंपा मांगपत्र