Bhiwani News : गरीब एवं पात्र लोगों के हितों पर नहीं डालने दिया जाएगा डाका : वित्त मंत्री जेपी दलाल

0
104
The interests of the poor and deserving people will not be allowed to be robbed: JP Dalal
ग्रामीणों की समस्याएं सुनते वित्त मंत्री जेपी दलाल।
  • बैंक मैनेजर की लापरवाही पर वित्त मंत्री जेपी दलाल हुए लाल, ब्रांच मैनेजर को मौके पर ही किया तलब
  • 15 अगस्त से पहले मुआवजे की करीब 150 करोड़ की राशि की जाएगी जारी : वित्त मंत्री जेपी दलाल

(Bhiwani News ) भिवानी। प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति या अधिकारी को गरीब पात्र लोगों के हितों पर डाका नहीं डालने दिया जाएगा। अंतोदय परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने और ऋण संबधी वित्तीय सहायता प्रदान करने की एवज में भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी बैंक अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। वित्त मंत्री शुक्रवार को जिला के कस्बा सिवानी की कृष्ण प्रणामी धर्मशाला में हरियाणा उदय के तहत जिला स्तरीय आउटरीच कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने सेठ मेघ राज जिंदल राजकीय कॉलेज में 20 जरूरतमंद छात्राओं को स्कूटी भेंट की। हरियाणा उदय कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री श्री दलाल ने 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री और डीसी महावीर कौशिक ने कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

समस्याएं सुनने के दौरान जब गांव झुप्पा निवासी एक व्यक्ति ने वित्त मंत्री श्री दलाल को बताया कि उन्होंने भेड़ बकरी पालन के लिए गांव के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में एक साल पहले आवेदन किया था। सरकार की गरीब हितैषी योजना अनुसार उनका 98 हजार का लोन पास हुआ था, इस पर 90 प्रतिशत सब्सिडी है। उन्होंने 15 बकरी और एक बकरा भी खरीद लिया है, लेकिन अब बैंक मैनेजर को लोन की राशि डालने में बार-बार चक्कर लगवा रहे हैं और आना कानी कर रहे हैं। इस पर वित्त मंत्री ने बैंक मैनेजर के बारे में पूछा तो वह हरियाणा उदय कार्यक्रम में गैरहाजिर मिले। वित्त मंत्री ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए उसी समय बैंक शाखा से मैनेजर को मौके पर ही तलब किया।  इतना ही नहीं उसी समय बैंक के उच्च अधिकारियों से बात की और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 15 अगस्त से पहले पहले खरीफ फसल-2023 की मुआवजा के लिए करीब 150 करोड़ रुपए की राशि जारी की जाएगी। प्रभावित किसानों के खाते में तुरंत प्रभाव से फसल मुआवजा की राशि डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के साथ में खड़ी है। वित्त मंत्री ने बताया कि जल्द ही लोहारू हलके में पंजीकृत श्रमिकों का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें 10 से 12 हजार पंजीकृत श्रमिक शामिल होंगे। सम्मेलन में श्रमिकों को उनके अधिकारों और उनके कल्याण में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :साढ़े तीन करोड़ से बन रहे मल्टी पर्पज हॉल का 90 प्रतिशत काम पूरा

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी कालेज बस की टक्कर से घायल युवक ने पीजीआई में तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक