(Bhiwani News) सतनाली। सनातन धर्म में गोसेवा को सबसे बड़ी सेवा माना गया है तथा गाय की पूजा को विशेष महत्व दिया गया है। गाय में 36 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है तथा इनकी सेवा से अपार पुण्य व मोक्ष की प्राप्ति होती है।
सतनाली कस्बा निवासी गिंदोडी देवी की रस्म पगड़ी पर उनके पुत्रों वेद प्रकाश, मदनलाल व रतनलाल मिश्रा द्वारा अपनी दिवंगत मां की पुण्य स्मृति में गोवंश की सेवा के लिए कस्बा स्थित श्री श्याम गौ सेवा धाम में एक इलेक्ट्रिक रिक्शा भेंट की। इस दौरान गौ सेवा धाम के प्रधान नरेंद्र शेखावत ने मिश्रा परिवार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि गौसेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है, गोसेवा के माध्यम से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है।
विशेष अवसरों पर फिजूलखर्ची की बजाय गोसेवा के लिए आगे आकर गोवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए दान करना चाहिए। उन्होंने मिश्रा परिवार का आभार जताया तथा दिवंगत गिंदोड़ी देवी की आत्मिक शांति की प्रार्थना करते हुए श्रद्वांजलि भी दी। ध्यान रहे कि गिंदोडी देवी का गत दिनों निधन हो गया था।
वे धार्मिक व सामाजिक विचारों की महिला थी। उनकी रस्म पगड़ी पर उनके पुत्रों ने श्री श्याम गौ सेवा धाम को ई रिक्शा भेंट की ताकि गौ सेवा भी हो सके तथा गायों के लिए सामान, चारा आदि लाने व ले जाने में कोई परेशानी न हो। इस पहल को कस्बे के सामाजिक संगठनों व गणमान्य लोगों ने सराहनीय प्रयास बताया है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : संभावित दावेदारों को नपा चुनाव की घोषणा का बेसब्री से इंतजार
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…