- संसार व शरीर का संबंध टूटने के बाद ही परमात्मा से जुडऩा संभव : आनंद जी महाराज ऋषिकेश
(Bhiwani News) भिवानी। श्री खाकी बाबा रामचरित मानस मंदिर भिवानी द्वारा स्थानीय दिनोद गेट स्थित खाकी बाबा मंदिर में जारी श्री राम कथा एवं दिव्य सत्संग में रविवार को कथावाचक आनंद जी महाराज ऋषिकेश ने भगवान श्रीराम-हनुमान मिलन का प्रसंग सुनाया। यह जानकारी देते हुए पवन गोयल व नवीन गुप्ता ने बताया कि रविवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे तथा कथा का रसपान किया।
ग्रंथों को पढ़ने से हमें जीवन जीने की कला समझ आती
कथा के दौरान कथावाचक धार्मिक ग्रंथों का महत्व बताया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथावाचक आनंद जी महाराज ऋषिकेश ने ग्रंथों का महत्व बताते हुए कहा कि ग्रंथों को पढ़ने से हमें जीवन जीने की कला समझ आती है। उन्होंने कहा कि शरीर व संसार का संबंध तब तक है, जब तक हमें भगवान की प्राप्ति नहीं हो सकती। अगर हमें भगवान की प्राप्ति करनी है तो हमें संसार का मोह छोड़ना पड़ेगा।
संसार व शरीर का संबंध टूटने के बाद ही हम परमात्मा से जुड़ पाएंगे। अनन्य भक्ति से ही भगवान को पाया जा सकता है। इस मौके पर सीएमओ डा. रघुबीर शांडिल्य, बुद्ध किशोर मित्तल, सुभाष गोयल, नवीन गुप्ता, प्रदीप शास्त्री, सुरेश पाल, रामचंद्र मित्तल, मनोहर लाल, सुरेश बंसल, पवन शर्मा, केंद्रमणि, रमेश शर्मा, देवेंद्र कुमार, डा. मधु शर्मा, सुमन, गणेश बंसल, गंगा देवी, लक्ष्मी तायल, रामबाई, शशी बंसल, प्रवीण, वीणा कुमारी, सुषमा, कमलेश सहित अनेक श्रद्धालु गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : प्रजापति जागृति मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 42 ने किया रक्तदान