Bhiwani News : वृक्षों के बगैर अधूरी है मानव जीवन की कल्पना : पूर्व प्राचार्या डॉ. मुक्ता मदान

0
108
The imagination of human life is incomplete without trees: Former Principal Dr. Mukta Madan
पौधारोपण करते पर्यावरण प्रेमी।
  • प्राकृतिक आपदाओं से बचने व शुद्ध पर्यावरण के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी : त्रिवेणी बाबा

(Bhiwani News ) भिवानी। वृक्ष धरती का आभूषण है। इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, क्योंकि वृक्ष ना केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। यह बात पूर्व प्राचार्या डा. मुक्ता मदान ने त्रिवेणी बाबा के सान्निध्य में गांव नौरंगाबाद व्यायामशाला में त्रिवेण रोपित करने के उपरांत कही।

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधें केवल शुद्ध वायु ही नहीं देते हैं अपितु कई प्रकार की घातक बीमारियों की दवा भी है। जिन बीमारियों में एलोपैथी फेल हो जाती है, उनमें पेड-पौधे ही दवा के रूप में काम आते हैं और इंसान को नया जीवन दे जाते हैं। इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा ने कहा कि आज की ये विशेषण त्रिवेणी लगाकर उन्हे बहुत ऊर्जा एवं प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है।

प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है। ऐसे में प्रत्येक जन को इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने चाहिए तथा अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण की जिम्मेवारी उठानी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक हवलदार लोकराम नेहरा, केके वर्मा, शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, मा. मदन गोपाल, पूर्व सरपंच राजकुमार, जेई जावला, मा. सुखबीर व राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : महिलाओं, बच्चों को अपराधों के प्रति किया गया जागरुक