• पेंशन, कैंटीन, ईसीएचएस सहित अन्य समस्याओं के समाधान का पूर्व सैनिकों को दिया आश्वासन

(Bhiwani News) भिवानी। पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं से जुड़ी पेंशन, कैंटीन, ईसीएचएस सहित अन्य लोकल समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीय सेना की हिसार शाखा से एक टीम रविवार को भिवानी पहुंची तथा टीम के अधिकारियों ने स्थानीय पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में खुला दरबार लगाकर पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं की विभिन्न समस्याओं को सुना तथा उनका जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग (एचईएसएल) के जिला प्रधान सूबेदार मेजर सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि खुला दरबार में भारतीय सेना की हिसार शाखा से पहुंची अधिकारियों को पूर्व सैनिकों की पेंशन, कैंटीन, ईसीएचएस सहित अन्य लोकल समस्याओं से अवगत करवाया तथा उन्हे लिखित में मांगपत्र भी सौंपा। कौशिक ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हे आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को उच्च अधिकारी तक पहुंचाकर जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा।

इसके अलावा टीम द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया गया, जिसमें पूर्व सैनिकों को जोड़ा गया। ताकि छोटी से छोटी समस्या को टीम तक पहुंचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खुला दरबार पूर्व सैनिकों के कल्याण और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रभावी मंच साबित होते है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा आयोजन है, जहां पूर्व सैनिक अपनी समस्याएं और शिकायतें अधिकारियों के समक्ष सीधे तौर पर रख सकते हैं। इस अवसर पर कैप्टन रामप्रसाद, कैप्टन कालू सिंह, कैप्टन बिजेंद्र, सूबेदार ओमप्रकाश परमार, सूबेदार सुभाष डरोलिया, सूबेदार नरेंद्र, वेटनर प्रधान अजीत सिंह, बहादुर सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : रेवाड़ी-हिसार रेल में समय में बदलाव हेतु यात्रियों ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन