Bhiwani News : जेसीआई भिवानी स्टार के नए कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

0
62
Bhiwani News : जेसीआई भिवानी स्टार के नए कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ करते अतिथिगण।
  • गतिविधियों के संचालन व युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ने का माध्यम बनेगा कार्यालय : शर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय पतराम गेट स्थित बाड़ी मोहल्ला में जेसीआई भिवानी स्टार द्वारा अपने नए कार्यालय का उद्घाटन रविवार को किया गया। यह जानकारी देते हुए जेसीआई भिवानी स्टार के मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में जोन प्रेजिडेंट जेएफएम सीए राहुल सिंगला ने शिरकत की, जिन्होंने फीता काटकर नए कार्यालय का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीआई भिवानी स्टार के प्रधान जेसी संदीप अग्रवाल (मुन्ना चीनी वाला) ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनवीपी जेएफएस अशोक भट्ट, जेसी अंकित मित्तल, जेडवीपी जेसी अंकित मित्तल, एनवीपी विजिट कोऑर्डिनेटर जेसी अमन गुप्ता, जेडी मैनेजमेंट जेसी मनीष सिंगला, जेडीवीपी जेसी अमित गौर पहुंचे। इस मौके पर जेडपी सीए राहुल सिंगला ने कहा कि नया कार्यालय संगठन के कार्यों को और प्रभावी बनाने में मदद करेगा।

सदस्यों के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य करेगा

यह सदस्यों के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहां वे समाज सेवा से जुड़े कार्यों की योजना बना सकें। उन्होंने बताया कि यह कार्यालय संगठन की गतिविधियों का संचालन करने के साथ-साथ युवाओं को नेतृत्व व सामाजिक कार्यों से जोडऩे का एक माध्यम बनेगा।

उद्घाटन समारोह के बाद संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई और जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : रक्तदान दे सकता है किसी को जीवनदान : अशोक बुवानीवाला