Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि

0
151
The government has no shortage of funds for development work: Bisambar Valmiki
बवानीखेड़ा में विकास विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास करते हुए मंत्री बिसम्बर वाल्मीकि।

(Bhiwani News) भिवानी।  सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री बिसम्बर वाल्मीकि ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नही है। गांवों का शहरों की तरह विकास किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण के अंचल के लोगों को भी शहरों जैसी सुविधाएं मिलें। उन्होंने कहा कि हलके में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके साथ ही पात्र लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में पहुंचाया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री बिसम्बर वाल्मीकि ने करीब 59 लाख रुपए की विकास विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री श्री वाल्मीकि ने रविवार को बवानीखेड़ा में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। श्री वाल्मीकि ने रविवार को गांव खरक कलां में दस लाख 68 हजार रुपए की लागत से बनने वाले कबीर दास आश्रम का शिलान्यास किया। उन्होंने गांव खरक कलां में ही 18 लाख 23 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित अनुसूचित जाति की चौपाल का उद्घाटन किया। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव चांग में सैणी समाज की धर्मशाला के निर्माण के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने गांव चांग में ही शिव मंदिर की अधूरी पड़ी चार दिवारी के निर्माण के लिए दस लाख रुपए देने तथा ढाणी चांग में शिव धाम के शैड के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। जहां एक तरफ पार्क कम व्यायामशालाएं बनाई जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर खेल परिसर बनाए जा रहे हैं। ओपन जिम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री श्री वाल्मीकि ने गांव रतेरा में ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने श्री वाल्मीकि का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ राजकुमार सरपंच खरक कलां, प्रदीप सरपंच, ईश्वर सरपंच सोनू सरपंच, अशोक खलेरा, वेद प्रधान, शिव कुमार, भगवत प्रधान, संजय सिंह और दीपक दानव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा का जगाधरी विधानसभा व यमुनानगर विधानसभा स्तरीय बीएलए 2 का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन अजराना ने लाव लश्कर समेत थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र