Bhiwani News : सरकार ने बिना भेदभाव के गांव के विकास लिए दी ग्रांट : वित मंत्री जेपी दलाल

0
194
The government gave grants for the development of the village without any discrimination : Finance Minister JP Dalal
बहल में वित्त मंत्री जेपी दलाल को सम्मानित करते लोहारू हल्के के सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि।
(Bhiwani News) लोहारू। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार ने बिना भेदभाव के गांव के विकास लिए ग्रांट दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सरपंचो व जनप्रतिनिधियों के अधिकारों में वृद्धि करके पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों का मान सम्मान बढ़ाया है। गांव के चहुंमुखी विकास के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश की भाजपा सरकार ने सरपंचों सहित सभी वर्गों के हित में ऐतिहासिक फैसले लेकर व्यवस्था परिवर्तन करके अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है जिससे गरीब लोगों को सीधा फायदा हुआ है। इसलिए तीसरी बार हरियाणा में स्पष्ट बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

 जेपी दलाल  गावों के सरपंचों द्वारा आयोजित धन्यवाद एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे

उल्लेखनीय है कि गत दिनों कुरुक्षेत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सरपंचों के लिए अनेक घोषणाएं की गई थी, जिसमें सरपंचों द्वारा 21 लाख तक के विकास कार्य बिना टेंडर के करवा सकने की घोषणा प्रमुख थी। इसके अलावा सरपंचों को विभागीय कार्य करने के लिए 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से यात्रा भत्ता दिए जाने, स्वतंत्रता/गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के लिए पंचायत फंड से खर्च की सीमा 3000 रुपये से बढ़ाकर की 30,000 रुपये  किए जाने, कोर्ट केसों की पैरवी के लिए वकीलों की फीस में 6 गुना तक बढ़ोतरी, जिला व उपमंडल स्तर पर कोर्ट केस के लिए वकील की फीस 1100 रुपये से बढाकर की 5500 रुपये करने, उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय में फीस को 5500 रुपये से बढ़ाकर 33,000 रुपए करने तथा ग्राम पंचायतों के समक्ष मिट्टी के भरत को लेकर आ रही समस्या पर ग्राम पंचायत द्वारा भरत (मिटटी की लागत) का प्रस्ताव पास करके भेजने पर  इसका खर्च भी एस्टीमेट में शामिल करने की घोषणा की गई थी। इस मौके पर एसोसिएशन ने वित मंत्री जेपी दलाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का एक अहम निर्णय लिया है जिससे एसोसिएशन के सदस्यों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सरपंच गांव के विकास के लिए विधायक के पीछे चक्कर लगाए करते थे परंतु बीजेपी सरकार ने गांव के विकास के लिए सरपंच को बिन मांगे ग्रांट दी है। करोड़ों रुपए विकास के लिए सरपंच को दिए हैं। वित मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसान हित में अनेक फैसले लेकर किसानों को खुशहाल किया है। किसान की फसल को मंडी में एमएसपी पर बिकवाकर अच्छे भाव दिए हैं, पर्याप्त मात्रा में बिजली और पानी दिया है। किसान की फसल खराब होने पर मुआवजा दिया गया है। सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत किसान को 85% तक सब्सिडी दी जा रही है। पानी के स्टोरेज के लिए शत प्रतिशत सब्सिडी पर वॉटर टैंक बनवाए जा रहे हैं।
वित मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे 36 बिरादरी को साथ लेकर चलते हैं। बिना भेदभाव और बिना राजनीतिक द्वेष के सभी का काम करते हैं। उन्होंने 36 बिरादरी के लोगों का आह्वान किया कि वे मेरे परिवार के सदस्य हैं और मेरे लिए सभी बराबर है। कोई भी किसी समय आकर के अपने कार्य के लिए उन्हें बोल सकता है। कोई बिचौलिए की जरूरत नहीं है। विधायक होने के नाते लोहारू क्षेत्र के सभी लोगों को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने सरपंचों से अनुरोध किया कि गांव के जो जरूरी विकास कार्य हैं उनका एस्टीमेट भिजवाए ताकि गांव के विकास के लिए ग्रांट जारी की जा सके। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा अनेक सरपंच उपस्थित रहे।