Bhiwani News : हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में जारी चार दिवसीय हरियाली तीज मेला उत्सव हुआ संपन्न

0
90
The four-day Hariyali Teej fair festival held at Hanuman Johri Mandir Dham concluded
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देती बालिका।
  • संस्कृति को जीवित रखने के साथ प्रगाढ़ता भी देते हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम : बोर्ड चेयरमैन

(Bhiwani News ) भिवानी। मातृ शक्ति के सम्मान में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में जारी चार दिवसीय हरियाली तीज मेला उत्सव का बुधवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर बेटियों द्वारा हरियाणवी वेशभूषा पहनकर किया गया नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। चार दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. वीपी यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम में सान्निध्य मंदिर के महंत बालयोगी महंत चरणदास महाराज का रहा। कार्यक्रम के आयोजन में सचिन सिंगला व अमित गोयल का भी सराहनीय योगदान रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाली प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमेन डा. वीपी यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष महत्व रहा है। इस तरह के आयोजन ना केवल परंपराओं, रीति-रिवाज व मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह देश-समाज की संस्कृति को जीवित रखने के साथ प्रगाढ़ता भी देते हैं। इस मौके पर मंदिर के महंत बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि हरियाली तीज का संबंध माता पार्वती और भगवान शिव की कथा से भी है। उन्होंने कहा कि पार्वती की यह कथा हमें धैर्य, समर्पण और भक्ति का महत्व सिखाती है। हरियाली तीज पर इस कथा का स्मरण करना और झूला झूलना दोनों ही व्रतधारी महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पर्व उनकी भक्ति और समर्पण को प्रदर्शित करता है।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : तीज पर्व पर महिलाओं के लिए रामलीला मैदान में हुआ निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ