(Bhiwani News) भिवानी। परमहंस राधिकादास महाराज द्वारा स्थापित एवं राष्ट्रीय संत स्वामी डा. सदानंद महाराज द्वारा संचालित स्थानीय दादरी गेट स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम एवं भव्य तरीके से मनाया जाएगा। अबकी बार 26 अगस्त को होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान एक तरफ जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व झांकियों का मंचन किया जाएगा, वही दूसरी तरफ भजन संध्या कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए श्रीकृष्ण प्रणामी जनकल्याण के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. मुरलीधर शास्त्री ने बताया कि श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम एवं भव्य तरीके से मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह देश भर का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जिसकी नक्काशी अपने आप में अनूठी है तथा जिसे निहारने मात्र के लिए दूर-दराज से श्रद्धालुगण यहां पहुंचते है। डा. मुरलीधर शास्त्री ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के तहत पूरे मंदिर परिसर को भव्य एवं आकर्षक लाईटों के अलावा विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से सजाया गया है। इससके अलावा भगवान श्रीकृष्ण कृष्ण की जीवनलीलाओं को दर्शाती विभिन्न झांकियों का सुंदर एवं मनमोहक चित्रण के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान वृंदावान से पहुंचने वाले कलाकारों द्वारा नृत्य एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 12 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर वृंदावन जैसा दृश्य कृष्ण प्रणामी मंदिर में देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : श्रीमती अनारादेवी अग्रवाल विद्यालय में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…