(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा बनने के बाद आज तक प्रदेश में पंजाबी समाज के हितों के साथ लगातार अनदेखी की जाती रही है, जिसका मुख्य कारण राजनीतिक दलों की अनदेखी के साथ-साथ समाज के स्वयं के हितों के प्रति भी लापरवाही बरतना रहा। लेकिन अब समय आ गया जब पंजाबी समाज के लोग विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके हित में किए गए कार्यो का ब्यौरा मांगे।

यह बात समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने प्रैस को जारी ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की अनदेखी के कारण पंजाबी समाज के लोग आज तक अपने हित से महरूम है। जिसमें सीएम एनाउंसमेंट के तहत पंजाबी धर्मशाला के लिए भूमि अलाउटमेंट करने बारे नगर परिषद को लिखा गया, लेकिन 16.50 करोड़ रुपए का भारी भरकम डिमांड लैटर बना दिया गया। उन्होंने कहा कि शहीद मदन लाल ढींगरा स्मारक के नाम पर भी जमकर राजनीति हुई, पिछले डेढ़ वर्ष से विधायक और नगर परिषद चेयरपर्सन के पास चक्कर लगाने के बाद भी स्मारक की रिपेयरिंग ना कराना। फिर समाज के लोग चंडीगढ़ जाकर पास कराकर आए तो काम शुरू हुआ, लेकिन उसके बाद भी जनप्रतिनिधियों की कार्यक्षमता की कमी के चलते फिर काम रूकवा दिया गया। शहर में नंदलाल चावला के नाम के चौक पास होने के बावजूद उनकी जगह अन्य चौक बना दिया गया।

पीजीआई भिवानी का नाम पंजाबी लौह पुरुष डा. मंगल सेन के नाम से सीएम ने अनाउंस किया, लेकिन तुरंत ही सीएम ने किसी और के नाम से रखकर पंजाबी समाज की अनदेखी की। शहर में पंजाबी समाज के किसी भी महापुरुष के नाम पर कोई चौक का ना बनना भी समाज के प्रति बेरूखी स्पष्ट दर्शाता है। नगर परिषद भिवानी में समाज के पार्षद साथियों को बेज़्जत करना। समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कहा कि 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ता में आसीन लोग उनके पास मतदान की अपील करने पहुंचेंगे। ऐसे में समाज के लोग उन लोगों से पंजाबी समाज के हित में किए गए कार्यो का ब्यौरा अवश्य मांगें।

यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या