- 28 फरवरी से खाटू श्याम में लगने वाले मेले की तैयारियां शुरू
(Bhiwani News) लोहारू। राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध धाम खाटू श्याम जी में श्याम बाबा का फाल्गुन सतरंगी वार्षिक मेला 28 फरवरी से शुरू हो रहा है जो 11 मार्च तक चलेगा। ऐसे में बाबा श्याम के फाल्गुन मेले को लेकर श्याम प्रेमियों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है तथा बाबा के प्रति आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिवर्ष सैकड़ों पैदल जत्थे लोहारू के रास्ते खाटू श्याम जी के लिए रवाना होते है।
बाबा खाटू श्याम जी को कलयुग के साक्षात अवतार के रूप में पूजा जाता
फाल्गुन माह के दौरान श्याम भक्तों की उमंग व उत्साह देखते ही मिलती है। श्री बाबा खाटू श्याम जी के परम भक्त राहुल गर्ग ढिग़ावा व डा. संदीप कुल्हरि ने बताया कि बाबा खाटू श्याम जी को कलयुग के साक्षात अवतार के रूप में पूजा जाता है, जिनका नाम लेने मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है। बाबा श्याम की भक्ति में इतनी शक्ति है कि उनके चरणों में सिर झुकाने वाला व्यक्ति सभी दुखों से मुक्त होकर जीवन में अद्भुत शांति और आनंद का अनुभव करता है।
बाबा श्याम के दर्शन मात्र से दिल को असीम शांति प्राप्त होती
बाबा के दरबार में हर भक्त को अपार स्नेह और शरणागत वत्सलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। श्याम प्रेमी रिंकू जांगिड़ व मोहित शेखावत ने बताया कि बाबा श्याम के दर्शन मात्र से दिल को असीम शांति प्राप्त होती है, और उनके भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो उठता है जो भी भक्त पूरी श्रद्धा और समर्पण से बाबा की शरण में आता है, उसे जीवन में कभी किसी अभाव का अनुभव नहीं होता। उन्होंने बताया कि बाबा के नाम का संकीर्तन करने से दिल और आत्मा दोनों शुद्ध हो जाते हैं और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है।
उनके दिव्य नाम का स्मरण करने मात्र से भक्तों को मानसिक शांति, आध्यात्मिक उत्थान और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। बाबा श्याम के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति रखने वाले सुनील सैनी आदि का कहना है कि बाबा की महिमा का बखान करने के लिए शब्द भी कम पड़ जाते हैं, क्योंकि वे दीन हीनों के पालनहार और सभी भक्तों के संकटमोचक हैं। बाबा को सत्य, प्रेम और भक्ति का प्रतीक माना जाता है, जिनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। बाबा श्याम के दरबार में जो भी श्रद्धा और समर्पण के साथ आता है, उसे कभी निराशा का सामना नहीं करना पड़ता।
उनकी कृपा से हर भक्त का जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है और सभी संकट स्वत: ही दूर हो जाते हैं। परम भक्तों ने कहा कि बाबा के भजन-कीर्तन करने से दिल प्रसन्न हो जाता है और वातावरण भक्तिमय हो उठता है। श्री बाबा खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर खाटू नगरी में स्थित है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु उनकी एक झलक पाने के लिए आते हैं। कहा जाता है कि जो भक्त सच्चे हृदय से बाबा के दरबार में हाजिरी लगाता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
फाल्गुन महोत्सव में देशभर से लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं
बाबा को सुदर्शन चक्रधारी श्रीकृष्ण का वरदान प्राप्त है, जिसके कारण वे कलयुग में श्रद्धालुओं के रक्षक के रूप में पूजे जाते हैं। बाबा खाटू श्याम जी के मेले और फाल्गुन महोत्सव में देशभर से लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं और उनकी भक्ति में लीन होकर जयकारे लगाते हैं।
उनकी कृपा से जीवन में आने वाली हर परेशानी दूर हो जाती है, और हर संकट बाबा स्वयं अपने भक्तों से दूर कर देते हैं। जो भी सच्चे दिल से हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा कहकर पुकारता है, बाबा उसे कभी खाली नहीं लौटने देते।
यह भी पढ़ें : Jind News : आरटीए के चालान करने के विरोध में तूड़ा कारोबारी एकजुट