(Bhiwani News) भिवानी। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई तथा जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही सरगर्मियां भी तेज हो गई है। आगामी 28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन के चुनाव होने निर्धारित किए गए है। जिसके लिए विभिन्न तिथियों पर अलग-अलग चरणों को पूरा किया जाएगा।
चुनाव की घोषणा होते ही जिला बार एसोसिएशन के जिला प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने अधिवक्ताओं के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की। जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने बताया कि 28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन भिवानी के चुनाव होंगे।
जिसके लिए सभी अधिवक्ताओं को 10 जनवरी तक अपनी एफिडेविट अंडरटेकिंग देने होंगे। इसके अलावा 10 जनवरी तक ही उसकी फीस भी जिला बार एसोसिएशन में ही जमा करवानी होगी। इसके उपरांत जिला बार एसोसिएशन की तरफ से जो भी अधिवक्ता मतदान का प्रयोग करेंगे, उनकी सूची 17 जनवरी तक बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा को सौंप दी जाएगी ।
तथा 24 जनवरी तक चुनाव रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति कर 27 जनवरी तक वोटर लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। पिलानिया ने बताया कि वोट लिस्ट बार यदि किसी को भी कोई आपत्ति है तो एक फरवरी तक सायं चार बजे तक बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है, जिसकी सुनवाई सात फरवरी को होगी।
इसके बाद 28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन के चुनाव होंगे, जिनके परिणाम भी चुनाव संपन्न होते ही घोषित कर दिए जाएंगे। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने सभी अधिवक्ताओं से अपील कि वे 10 जनवरी से पहले अपने एफिडेविट जमा करवाएं, ताकि चुनाव में मतदान का प्रयोग कर सकें।
गौरतलब होगा कि जिला बार एसोसिएशन भिवानी में पिछले चार बार से लगातार सत्यजीत पिलानिया प्रधान बनते आ रहे है। अधिवक्ताओं के हित एवं उनको सुविधा मुहैया करवाने की दिशा में सत्यजीत पिलानिया द्वारा समय-समय पर सराहनीय कार्य किए जाते रहे है, जिसके परिणाम स्वरूप वे लगातार चार बार से प्रधान बनते आ रहे है।
इस अवसर पर हरेंद्र भालोठिया, पूर्व सचिव संजय तंवर, पूर्व सचिव पवन परमार, पूर्व सचिव कृष्ण मलिक, रामेश्वर चांगिया, अनिल साहु, विकास बुडानिया, रामोतार संभ्रवाल, संजय तंवर गुजरानी, अमित ढुल, अनिल गिल, पीयूष वर्मा, सुरजीत सैनी सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जिला स्तरीय क्लीयरेंस समिति की बैठक में एडीसी ने दिए जरूरी निर्देश
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…